
बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित, श्रद्धालुओं में उत्साह
Kedarnath Dham: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को प्रातः 7 बजे भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। यह शुभ मुहूर्त महाशिवरात्रि के अवसर पर पंचांग गणना के आधार पर तय किया गया।
हर साल केदारनाथ यात्रा में लाखों श्रद्धालु आते हैं। कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की आधिकारिक शुरुआत होती है। भक्तों में इस बार भी विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। इस पावन अवसर पर उत्तराखंड सरकार और मंदिर समिति ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।
उत्तराखंड सरकार और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस बार यात्रा को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए कई नई पहल की हैं।
श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के साथ ही श्रद्धालुओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भगवान शिव के इस पावन धाम में आस्था की ज्योति जलाने के लिए लाखों भक्तों का आगमन तय है। उत्तराखंड सरकार और मंदिर समिति ने यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं।
Published on:
27 Feb 2025 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
