1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केदारनाथ हाईवे पर टला एक बड़ा हादसा, डोलिया देवी के पास टूटकर गिरा पहाड़, आवाजाही बंद

पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के चलते भूस्खलन और पहाड़ गिरने से सड़कें बाधित हो रही हैं। वहीं, भूस्खलन की चपेट में कई गांव आ रहे हैं, जिसके कारण यहां लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 10, 2024

Kedarnath Highway Near Dolia Devimountain broke and fell on the road

Kedarnath Highway:उत्तराखंडमें लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शनिवार को एक बार फिर रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे के डोलिया देवी के पास पहाड़ टूटने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार डोलिया देवी के पास पहाड़ी से हाइवे पर पूरा पहाड़ भरभराकर गिर पड़ा। पहाड़ से बड़े बड़े बोल्डर और मलबा भारी मात्रा में आ कर सड़क पर गिर गया, जिससे सड़क मार्ग बाधित हो गया।

दरअसल शुक्रवार देर रात केदारघाटी में जोरदार बारिश हुई। जिसके बाद शनिवार को मौसम के साफ होते ही पहाड़ टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि जब पहाड़ टूटकर गिरा उस वक्त कोई सड़क से गुजर नहीं रहा था। जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते हो रहा है भूस्खलन

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ के टूटकर गिरने के बाद अब सड़क को खोलने का काम किया जा रहा है। वहीं केदारनाथ धाम में भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद लगातार काम जारी है। लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश से जहां पहाड़ पर भूस्खलन और पहाड़ गिरने से सड़कें बाधित हो रही हैं। वहीं भूस्खलन की चपेट में कई गांव आ रहे हैं। जिसके कारण यहां लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में इस दिन से लागू होगी UCC, सभी निजी कानून हो जाएंगे खत्म

केदारनाथ पैदल मार्ग 29 जगहों पर हुआ था क्षतिग्रस्त

बीते 31 जुलाई को भी केदारनाथ धाम में बादल फटने की घटना हुई थी। जिसके चलते वहां भारी नुकसान हुआ था और पैदल यात्रा भी बंद करनी पड़ी थी। केदारनाथ पैदल मार्ग 29 जगहों पर क्षतिग्रस्त हुआ था। जिस पर लगातार काम चल रहा है। वहीं रुद्रप्रयाग एनएच भी क्षतिग्रस्त हुआ था उस पर भी काम जारी है।