scriptकेदारनाथ मंदिर के रावल भीमाशंकर लिंग की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर लाया गया देहरादून | Kedarnath Rawal Bhimashankar Linga chest pain, airlifted to Dehradun | Patrika News
लखनऊ

केदारनाथ मंदिर के रावल भीमाशंकर लिंग की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर लाया गया देहरादून

बाबा केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की अचानक तबियत बिगड़ गई। एअरलिफ्ट के माध्यम से देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

लखनऊMay 22, 2024 / 08:41 pm

Narendra Awasthi

केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग (Kedarnath Rawal Bhimashankar Ling) की अचानक तबियत बिगड़ गई। उनके सीने में दर्द शुरू हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया। बाद में हेलीकॉप्टर के माध्यम से उन्हें देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। रावल भीमाशंकर लिंग केदारनाथ धाम के रावल (मुख्य पुजारी) हैं। जिनकी देखरेख में मंदिर की पूजा अर्चना होती है।
यह भी पढ़ें

एलआईसी अमृत बाल योजना: मिलता है गारंटी युक्त बोनस, लोन की सुविधा भी उपलब्ध

रावल भीमाशंकर लिंग की आज बुधवार के दिन अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की 11:00 बजे इसकी जानकारी होने पर स्थानीय डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया। ‌बाद में एयरलिफ्ट करके उन्हें देहरादून लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

बाबा केदारनाथ के मुख्य पुजारी को ‘रावल’ की उपाधि

चार धाम यात्रा में शामिल केदारनाथ के मुख्य पुजारी को ‘रावल’ की उपाधि दी जाती है।‌ बाबा केदारनाथ की पहली पूजा रावल करते हैं। जिनकी तबीयत बिगड़ने पर आज देहरादून के हायर सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। ‌

Hindi News/ Lucknow / केदारनाथ मंदिर के रावल भीमाशंकर लिंग की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर लाया गया देहरादून

ट्रेंडिंग वीडियो