26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्ती व अच्छी पढ़ाई के लिए केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए करें आवेदन, शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया

केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के प्रिंसिपल डॉ सीबीपी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण की तिथि 21 मार्च शाम 7 बजे तक है। दाखिले की पहली सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी। दूसरी सूची जारी की जाएगी 11वीं कक्षा को छोड़कर अन्य कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक होगी, छात्रों की सूची 21 अप्रैल को जारी की जाएगी। 22 से 28 अप्रैल तक दाखिले की प्रक्रिया होगी। दाखिले के लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है बोर्ड रिजल्ट जारी होने के 10 दिन बाद शुरू की जाएगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Feb 28, 2022

लखनऊ. अगर आप अपने बच्चे को सीबीएसई बोर्ड से पढ़ाना चाहते हैं और किसी अच्छे व सस्ते स्कूल की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प केंद्रीय विद्यालय है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय में काफी कम फीस में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे में केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन करा कर आप अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा का मौका दे सकते हैं।

सोमवार से शुरू हुई प्रक्रिया

केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 1 से दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन है। अभिभावक केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वेबसाइट पर एप का लिंक भी उपलब्ध है जिसे डाउनलोड कर भी ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। दाखिले संबंधी पूरी प्रक्रिया व नियम वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी। ‌

प्रिंसिपल ने दी जानकारी

केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के प्रिंसिपल डॉ सीबीपी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण की तिथि 21 मार्च शाम 7 बजे तक है। दाखिले की पहली सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी। दूसरी सूची जारी की जाएगी 11वीं कक्षा को छोड़कर अन्य कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल से 16 अप्रैल तक होगी, छात्रों की सूची 21 अप्रैल को जारी की जाएगी। 22 से 28 अप्रैल तक दाखिले की प्रक्रिया होगी। दाखिले के लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है बोर्ड रिजल्ट जारी होने के 10 दिन बाद शुरू की जाएगी।

उम्र सीमा में किया गया बदलाव

केंद्रीय विद्यालय संगठन में दाखिले के लिए छात्रों की आयु में बदलाव किया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा निर्धारित आयु सीमा को लागू कर दिया गया है। कक्षा एक में दाखिले के लिए गत वर्ष तक न्यूनतम आयु 5 वर्ष निर्धारित थी। इस बार से 31 मार्च तक छात्र की उम्र न्यूनतम 6 वर्ष होनी आवश्यक है।