26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केशव मौर्य ने कही बड़ी बात, बोले – इस शताब्दी में सपा सत्ता से दूर

UP Politics: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा मुझे लगता है कि अखिलेश यादव तनाव में हैं। वह सत्ता के बिना बेचैन हैं वह अपना सर्वोच्च 2022 में प्राप्त कर चुके हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Shivam Shukla

Mar 23, 2023

Keshav Prasad Maurya

केशव प्रसाद मौर्य

मुरादाबाद में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुजरात के सूरत कोर्ट में दोषी करार हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बोलते हुए कहा कि अदालत द्वारा किसी को भी सजा सुनाई जा सकती है पहले भी सजा सुनाई गई है। राहुल गांधी ऐसे पहले व्यक्ती नही हैं, जिनको ये सजा सुनाई गई है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी को भी न्यायालय के आदेश का सम्मान करना चाहिए।

राहुल गांधी जाएंगे हाई कोर्ट
डिप्टी सीएम मौर्या ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने का ऐसा कोई आदेश हुआ है तो निश्चित तौर पर राहुल गांधी हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे कही से उनको राहत मिलती है तो वह चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी के खतौली से विधायक है, उनकी भी सदस्यता चली रद्द हो गई है। ऐसे कई लोग हैं जिनके ऊपर मुकदमें होते हैं। जब न्यायालय द्वारा सजा सुनाई जाती है, तो उनकी सदस्यता समाप्त हो जाती है।


यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में भाई - बहन ने लिए 7 फेरे, पूरा गांव बना विवाह का साक्षी

अच्छा काम ना करने वालों को जनता करेगी खत्म
दिल्ली के सीएम केजरीवाल द्वारा कही गई विपक्ष को खत्म करने की बात पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा को विपक्ष को खत्म करने की जरूरत नहीं है। जनता स्वयं जो अच्छा काम नहीं करेगा उसको खत्म कर देगी।

इस शताब्दी में तो आने वाली नही सपा की सत्ता
सामाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के डिप्टी सीएम की कुर्सी को खतरा बताने वाले बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा मुझे लगता है कि अखिलेश यादव तनाव में हैं। वह सत्ता के बिना बेचैन हैं वह अपना सर्वोच्च 2022 में प्राप्त कर चुके हैं। अभी समाजवादी पार्टी की या सैफई परिवार की सत्ता इस शताब्दी में तो आने की संभावना नहीं हैं। उन्होंने कहा मुझे किसी से डर नही है।