24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंकवादी को हमारी सेना वहां भेजेगी जहां उनको जाना चाहिए… जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ पर बोले केशव मौर्य

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के आतंकियों के साथ अनंतनाग में मुठभेड़ में आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों में 3 अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Sep 14, 2023

 Keshav Maurya sentence at jammu kashmir anantnag terrorist encounter

केशव मौर्य बोले- "2024 में भाजपा गठबंधन उत्तर प्रदेश में सारी सीटें जीतेगा।"

Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी आतंकवादी कहीं भी छिपा हो हमारी सेना उसे खोज निकालेगी और उनको वहां भेजेगी जहां उनको जाना चाहिए।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 3 अफसर और 2 जवान शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक (DSP) हुमायूं भट के रूप में हुई है।

मंगलवार शाम को सेना और पुलिस ने अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में संयुक्त अभियान शुरू किया था। रात होने पर ऑपरेशन रोक दिया गया था। बुधवार को तलाशी अभियान जारी रहा, इस दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 5 अफसर शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें: 4 साल की बच्ची के साथ 12 साल के लड़के ने की छेड़छाड़, पुलिस ने भेजा किशोर गृह

'एक अनार, सौ बीमार' जैसा INDIA गठबंधन
वहीं, INDIA गठबंधन पर उन्होंने कहा, "2024 में भाजपा गठबंधन उत्तर प्रदेश में सारी सीटें जीतेगा और कोई अन्य दल राज्य में कोई खाता भी नहीं खोल पाएगा। मैं मानता हूं कि यह गठबंधन वैसा है जैसे 'एक अनार, सौ बीमार' जैसे तराजू में कोई मेंढक रखकर नहीं तोल सकता वैसे ही यह विपक्षी गठबंधन भी एकजुट नहीं रह सकता।"