
केशव मौर्य बोले- "2024 में भाजपा गठबंधन उत्तर प्रदेश में सारी सीटें जीतेगा।"
Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी आतंकवादी कहीं भी छिपा हो हमारी सेना उसे खोज निकालेगी और उनको वहां भेजेगी जहां उनको जाना चाहिए।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 3 अफसर और 2 जवान शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक (DSP) हुमायूं भट के रूप में हुई है।
मंगलवार शाम को सेना और पुलिस ने अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में संयुक्त अभियान शुरू किया था। रात होने पर ऑपरेशन रोक दिया गया था। बुधवार को तलाशी अभियान जारी रहा, इस दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 5 अफसर शहीद हो गए।
'एक अनार, सौ बीमार' जैसा INDIA गठबंधन
वहीं, INDIA गठबंधन पर उन्होंने कहा, "2024 में भाजपा गठबंधन उत्तर प्रदेश में सारी सीटें जीतेगा और कोई अन्य दल राज्य में कोई खाता भी नहीं खोल पाएगा। मैं मानता हूं कि यह गठबंधन वैसा है जैसे 'एक अनार, सौ बीमार' जैसे तराजू में कोई मेंढक रखकर नहीं तोल सकता वैसे ही यह विपक्षी गठबंधन भी एकजुट नहीं रह सकता।"
Updated on:
14 Sept 2023 02:36 pm
Published on:
14 Sept 2023 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
