
Keshav Raja Shivpal
लखनऊ. यूपी के निर्दलीय बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने अभी पार्टी का एलान भी नहीं किया कि भाजपा की ओर से उन्हें बड़ा ऑफर मिल गया है। डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बयान में कुंडा के विधायक राजा भैया के साथ-साथ सेक्युलर मोर्चा के नेता शिवपाल सिंह यादव को भी एक बड़ा ऑफर दिया है।
राजा भैया बनाने जा रहे पार्टी-
आपको बता दें क राजा भैया अपने राजनीतिक सफर के 25 साल पूरे होने पर लखनऊ के एक कार्यक्रम में अपनी पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। उनके करीबी एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने एक बयान में इस ओर संकेत देते हुए कहा कि 25 साल से रघुराज प्रताप सिंह निर्दलीय विधायक रहे है, इस मौके पर 30 नवंबर को लखनऊ में एक समारोह का आयोजन होने जा रहा है जहां जनता की इच्छा पर वे अपनी पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हैं। राजा भैया पूर्वांचल में एक बहुत बड़ा नाम है और कई दलों से उनकी मित्रता है। लेकिन इस बार पहली बार वे पार्टी बनाने का मन बना रहे हैं और ऐसे में अन्य दल उनको अपने खेमें में शामिल करने की कोशिश में हैं।
डिप्टी सीएम ने दिया ये ऑफर-
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बयान में गठबंधन के सवाल पर कहा कि यूपी में पार्टी अब किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने आगे कहा कि हां, अगर शिवपाल यादव और रघुराज प्रताप सिंह चाहें तो अपने दलों का विलय भाजपा में कर सकते हैं। सीटों के बंटवारे की भाजपा में कोई गुंजाइश नहीं है।
शिवापल व राजा भैया ने तैयारी की शुरू-
शिवपाल अपने मोर्चे में सपा के रुठे व नजरंदाज किए गए नेताओं को शामिल कर रहे हैं। 2019 चुनाव में वे प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। इसी को लेकर वो संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। पिछले दिनों अपने मोर्चे के लिए जिन 30 जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी की गई, उसमें सपा नेताओं के नाम भी नजर आए। शिवपाल ने पूर्वांचल के 8 जिलों की कमान यादव नेताओं के हाथ में सौंपी थी। वहीं राजा भैया भी अपने समर्थकों के साथ चर्चा में जुटे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक वे इन दिनों अपने करीबियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे जिससे वो नए पार्टी पर उनकी राय जान सके। उनके समर्थक भी नई पार्टी के विषय को लेकर काफी उत्साहित हैं। अब देखना यह है कि केशव के ऑफर पर शिवपाल व राजा भैया क्या जवाब देते हैं।
Published on:
04 Oct 2018 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
