22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केशव मौर्य ने दी चुनौती – उपचुनाव के लिए विपक्ष करे गठबंधन, हम हैं तैयार

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि फूलपुर लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में उनके परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Feb 09, 2018

keshaw prasad maurya

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि फूलपुर लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में उनके परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने उन अटकलों का खंडन किया जिसमें फूलपुर लोकसभा सीट पर उनकी पत्नी के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। मौर्य ने कहा कि उनकी पार्टी में परिवारवाद नहीं है। संसदीय बोर्ड उपचुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय करेगा और जल्द ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढें - ट्रैक्टर से कुचलकर हुई थी किसान की हत्या, परिजनों को किसान सभा ने दी एक लाख की मदद

2017 का इतिहास दोहराने का दावा

उपचुनाव की घोषणा के सम्बन्ध में पूछे गए सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि फूलपुर और गोरखपुर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक होगी जीत होगी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दोनों ही लोकसभा उपचुनाव बीजेपी ऐतिहासिक अंतर से जीतेगी। उन्होंने कहा कि जिस दिन से योगी सरकार यूपी में आई है, विकास की गति तेज हुई है। योगी सरकार उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाएगी। उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव की जीत उपचुनाव में दोहराई जाएगी।

यह भी पढें - योगी सरकार में पकड़े गए 12732 अवैध देशी पिस्टल, 154 अवैध असलहा फैक्ट्रियों का हुआ खुलासा

विपक्ष को दी गठबंधन की चुनौती

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि उनके परिवार का कोई सदस्य फूलपुर लोकसभा सीट का उपचुनाव नही लड़ेगा । उपचुनाव को लेकर विपक्षी दलों में गठबंधन की संभावना के सवाल पर बोलते हुए केशव मौर्य ने कहा कि बातचीत खत्म कर गठबंधन करे विपक्ष । हम पूरी तरह से तैयार हैं और पार्टी अच्छा चुनाव जीतेगी ।

यह भी पढें - उत्तर रेलवे यूपी में खर्च करेगा 3200 करोड़ रूपये, कई रेल लाइनों का होगा दोहरीकरण