
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि फूलपुर लोकसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में उनके परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने उन अटकलों का खंडन किया जिसमें फूलपुर लोकसभा सीट पर उनकी पत्नी के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। मौर्य ने कहा कि उनकी पार्टी में परिवारवाद नहीं है। संसदीय बोर्ड उपचुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय करेगा और जल्द ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी।
2017 का इतिहास दोहराने का दावा
उपचुनाव की घोषणा के सम्बन्ध में पूछे गए सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि फूलपुर और गोरखपुर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक होगी जीत होगी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दोनों ही लोकसभा उपचुनाव बीजेपी ऐतिहासिक अंतर से जीतेगी। उन्होंने कहा कि जिस दिन से योगी सरकार यूपी में आई है, विकास की गति तेज हुई है। योगी सरकार उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाएगी। उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव की जीत उपचुनाव में दोहराई जाएगी।
विपक्ष को दी गठबंधन की चुनौती
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि उनके परिवार का कोई सदस्य फूलपुर लोकसभा सीट का उपचुनाव नही लड़ेगा । उपचुनाव को लेकर विपक्षी दलों में गठबंधन की संभावना के सवाल पर बोलते हुए केशव मौर्य ने कहा कि बातचीत खत्म कर गठबंधन करे विपक्ष । हम पूरी तरह से तैयार हैं और पार्टी अच्छा चुनाव जीतेगी ।
Published on:
09 Feb 2018 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
