लखनऊ. बड़ी कंपनियों के फूड प्रोडक्ट में हानिकारक केमिकल्स पाए जाने के मामले खत्म नहीं हो रहे हैं। मैगी के बाद इस कड़ी में नया नाम केंटुकी फ्राइड चिकन (केएफसी) का जुड़ गया है। खाद्य एंव औषधी प्रशासन (एफएसडीए) की जांच में केएफसी के प्रोडक्ट फायरी मेरीनेट में केमिकल मोनोसोडियम ग्लूटामेट (एमएसजी) खतरनाक स्तर तक पाया गया है। एफएसडीए ये नमूने बीते साल दिसंबर में राजधानी के फन मॉल स्थित केएफसी स्टोर से लिए थे। रिपोर्ट आने के बाद एफएसडीए इस प्रोडक्ट की बिक्री पर रोक लगा सकती है।