24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KGMU को मिला पहला हेमेटोलॉजी क्लीनिक, हर शनिवार को देखे जाएंगे Blood Disorders पेशेंट

KGMU हेमेटोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो ए.के. त्रिपाठी ने कहा कि कुछ उपाय करके रक्त संबंधी विकारों को रोका जा सकता है

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Sep 08, 2021

kgmu gets first hematology clinic opd in lucknow

लखनऊ. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने प्रिवेंटिव हेमेटोलॉजी के लिए अपनी तरह का पहला क्लीनिक शुरू किया है। क्लीनिक हर शनिवार को विभाग के आउट पेशेंट डोर (OPD) कक्ष में संचालित होगा। जिन लोगों को रक्त संबंधी विकार (haemopathy) होने की संभावना है, वे निवारक उपचार और परामर्श के लिए अपनी जांच करवा सकते हैं। रक्त विकार वाले रोगियों और ऐसे विकारों के विकास की संभावना वाले रोगियों को उपचार और परामर्श देने के अलावा क्लीनिक इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए विश्वविद्यालय के अस्पताल के अन्य रोगियों तक भी पहुंचेगा।

हेमेटोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो ए.के. त्रिपाठी ने कहा कि कुछ उपाय करके रक्त संबंधी विकारों को रोका जा सकता है। जैसे, एनीमिया आयरन, विटामिन बी12 या फोलेट की कमी के कारण होता है और आहार और दवा के माध्यम से दवा शामिल होने से रोका जा सकता है।

प्रो ए.के. त्रिपाठी ने आगे कहा कि थैलेसीमिया और हीमोफिलिया जैसे आनुवंशिक रक्त विकारों का प्रारंभिक चरण में निदान किया जा सकता है और इसे बढ़ने से रोका जा सकता है। ऐसी भी संभावना है कि थैलेसीमिया या हीमोफिलिया से पीड़ित माता-पिता इसे अपने बच्चों को दे सकते हैं। हम यह पता लगा सकते हैं कि गर्भावस्था के दौरान भ्रूण पर हेमोग्राम परीक्षण के माध्यम से अजन्मा बच्चा दो विकारों में से किसी से पीड़ित है या नहीं।

यह भी पढ़ें : 30 सितंबर के पहले करें ये काम वरना नहीं निकाल पाएंगे अपना पैसा, बंद हो जाएगी SIP

यह स्थिति खतरनाक
उन्होंने कहा कि अगर विकार की गंभीरता कम है, तो जन्म के बाद इसे नियंत्रण में रखने के लिए निवारक उपाय किए जा सकते हैं। हालांकि, अगर गंभीरता का स्तर अधिक है, तो माता-पिता को गर्भावस्था को समाप्त करने के लिए परामर्श दिया जा सकता है क्योंकि या तो बच्चा जीवित नहीं रहेगा या उसका/उसकी जीवन दयनीय होगा।

अच्छा होगा मनोवैज्ञानिक, शारीरिक और वित्तीय स्वास्थ्य
केएमजीयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी ने कहा कि यह पहल एनीमिया मुक्त भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा, "जागरूकता रक्त विकारों से पीड़ित लोगों को जल्दी रिपोर्ट करने में मदद करेगी, इस प्रकार बीमारी को बढ़ने से रोकेगी और मनोवैज्ञानिक, शारीरिक और वित्तीय स्वास्थ्य अच्छा होगा।"

यह भी पढ़ें : कभी शान से खुद को डॉन बताने वाले, अब मांग रहे हैं 'जान की भीख'