
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने नर्सिंग ऑफिसर के 700 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए एक अहम नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती सामान्य और बैकलॉग दोनों श्रेणियों के लिए है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी KGMU की आधिकारिक वेबसाइट www.kgmu.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की संभावना है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर जरूरी दस्तावेजों के साथ तैयारी पूरी रखें। केजीएमयू में नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बी.एससी नर्सिंग, या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। साथ ही, सभी अभ्यर्थियों का भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) में पंजीकरण होना चाहिए। यदि कोई अभ्यर्थी GNM डिप्लोमा धारक है, तो उसके पास कम से कम दो वर्षों का कार्यानुभव होना जरूरी है।
केजीएमयू में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को विश्वविद्यालय के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों को ₹2360/- आवेदन शुल्क देना होगा।
जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग (PH) अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹1416/- निर्धारित किया गया है।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी और सिलेबस भर्ती नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।
Updated on:
06 Apr 2025 11:41 pm
Published on:
06 Apr 2025 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
