
नया ड्रेस कोड के साथ क्लास रूम में बैठी छात्रा नया ड्रेस कोड के साथ क्लास रूम में बैठी छात्रा
लखनऊ की KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया है। नए ड्रेस कोड में क्लास और विभाग में ड्यूटी के दौरान स्टूडेंट और रेजिडेंट डॉक्टरों को जींस, टीशर्ट और टॉप पहनने की इजाजत नहीं होगी।
केजीएमयू प्रशासन ने मंगलवार को नए ड्रेस कोड की घोषणा की है। ये नियम MBBS, BDS, MD, MDS, MS, नर्सिंग और पैरामेडिकल समेत सभी कोर्स के लिए लागू होंगे।
प्रशासन के आदेश के बाद छात्रों को शर्ट-पैंट पहनेना होगा। छात्राएं अब सलवार कमीज के साथ पैंट और लैगिंग पहनेंगी। KGMU कैंपस में ये नियम पहले सिर्फ पुराने डॉक्टरों के लिए लागू था। अब नए रेजिडेंट डॉक्टरों भी इस ड्रेस कोड में आ गए हैं।
बारकोड वाली आईडी होगी
KGMU के प्रो आरएन श्रीवास्तव ने बताया है कि मेडिकल स्टूडेंट मरीजों के बीच जाएं तो उन्हें आम इंसान से अलग डॉक्टर की तरह लगना जरूरी है। इसी कारण से यह नियम लागू किया गया है।
ड्रेस के साथ पहचान के लिए नेम प्लेट का सिस्टम भी लागू है। इसमें छात्र का नाम और बैच लिखा होगा। बैच डीएसडब्ल्यू कार्यालय की ओर से दिया जाएगा। यह आईडी विशेष बारकोड वाला होगा।
नए नियम के तहत सभी को सफेद कोर्ट के साथ नेम प्लेट और आई कार्ड पहनना अनिवार्य होगा। यूनिवर्सिटी कैंपस में इसको लेकर कभी भी औचक निरीक्षण किया जा सकता है।
Published on:
17 Nov 2022 12:17 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
