
chandra
लखनऊ. 31 जनवरी यानि बुधवार को माघ पूर्णिमा के दिन साल 2018 का पहला ग्रहण लगने जा रहा है। यह ग्रहण कई मायनों में खास होगा। वहीं कई राशियों में भी इसका प्रभाव पड़ेगा। इस चंद्रग्रहण को दुर्लभ पूर्ण चंद्रग्रहण कहा जा रहा है, क्योंकि हर वर्ष का पहला चंद्रग्रहण होगा जो 77 मिनट तक रहेगा।
जानिए कितने समय तक रहेगा चंद्रग्रहण
यह चंद्रग्रहण खग्रास अर्थात पूर्ण चंद्रग्रहण होगा। भारतीय मानक समय के अनुसार इसका स्पर्श 05:18 शाम को मध्य 07:00बजे मोक्ष 08:42 बजे रात में होगा।
इस राशि वालों पर पड़ेगा प्रभाव
ज्योतिषों के अनुसार इस ग्रहण का स्पर्श तो पुष्य नक्षत्र में होगा जो श्लेषा नक्षत्र में समाप्त होगा। इस प्रकार पुष्य एवं श्लेषा दोनों नक्षत्रो के जातकों को और कर्क राशि वालों को प्रभावित करेगा। ग्रहण का सूतक 9 घंटे पूर्व सुबह 08:35 बजे से लग जाएगा। पौराणिक मान्यता के अनुसार चंद्रग्रहण के समय कुछ काम करने से बचना चाहिए।
नहीं करने चाहिए ये काम
चंद्र ग्रहण के समय हमारे दिमाग में कई बातें आती है जैसे क्या करें और क्या न करें जैसे सवाल आते है.. हमें इन निम्म बातों पर ध्यान देना चाहिए...
- किसी भी भगवान की मूर्ति और तस्वीर को हाथ नहीं लगा लगाना चाहिए।
-चंद्र ग्रहण के समय मंदिर के दरवाजे बंद कर देने चाहिए।
-चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखने की जरूरत है, क्योंकि ग्रहण के वक्त वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो कि बच्चे और मां दोनों के लिए हानिकारक मानी जाती है।
-ग्रहण के समय खाना पकाने और खाने से बचना चाहिए, इतना ही नहीं सोना से भी बचना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि ग्रहण के वक्त सोने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है।
-चंद्र ग्रहण के समय तुलसी और शमी के पेड़ को नहीं छूना चाहिए। कैंची, चाकू या फिर किसी भी धारदार वस्तु का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
Published on:
29 Jan 2018 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
