21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलकत्ता के फूलों से होगा खाटू श्याम का श्रंगार, भक्तों को फ्री में मिलेगी राजस्थानी पूजा की थाली: देखिए तस्वीरें

मंदिर परिसर में बुधवार को कल्पवृक्ष पारिजात के साथ पीपल, बरगद, आम, तुलसी के पौधे भी रोपित किए गए।

2 min read
Google source verification

image

Sudhir Kumar

Jul 06, 2016

Khatu Shyam Mandir Lucknow

Khatu Shyam Mandir Lucknow

लखनऊ. राजधानी में गोमती तट के किनारे बने भव्य श्री खाटू श्याम जी मंदिर के वार्षिकोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। मंदिर परिसर में पांच हजार से अधिक भक्तों के बैठने के लिए वाटरप्रूफ भव्य पंडाल बनाया गया है। मंदिर में भगवान का श्रंगार करने के लिए एक विशेष विमान द्वारा कलकत्ता से फूल अाएंगे वहीं भक्तों को पूजा करने के लिए राजस्थानी थाली भी फ्री में दी जाएगी। मंदिर परिसर में बुधवार को कल्पवृक्ष पारिजात के साथ पीपल, बरगद, आम, तुलसी के पौधे भी रोपित किए गए।
Khatu Shyam Mandir Lucknow
श्याम परिवार के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि मंदिर का वार्षिकोत्सव 8 और 9 जुलाई को मनाया जाएगा। 8 जुलाई को अहमदाबाद के नंदकिशोर शर्मा की भजन संध्या होगी। भजनों के दौरान फूलों की होली खेली जाएगी।
Khatu Shyam Mandir Lucknow
उन्होंने बताया भक्तों को पूजा करने के लिए जयपुर से थालियां मगाई गईं हैं जो मुफ्त में दी जाएंगी। अखंड ज्योति पाठ में भक्तों के लिए फलाहार की भी व्यवस्था की गई है।

Khatu Shyam Mandir Lucknow
बेले के श्रंगार से सजेगा बाबा का दरबार
श्याम परिवार के संरक्षक मोहन अग्रवाल, महामंत्री सुधीर कुमार गर्ग और रूपेश अग्रवाल ने बताया बीरबल साहनी मार्ग पर स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर में बाबा का दरबार बेले के फूलों से सजाया जायेगा। भक्त श्याम भगवान के अालौकिक रूप का अानंद ले सकेंगे। बाबा को 56 भोग लगेगा।
Khatu Shyam Mandir Lucknow
इसके साथ ही मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे कल्पवृक्ष पारिजात के साथ पीपल, बरगद, आम, तुलसी के पौधे भी रोपित किए जाएंगे। 8 जुलाई को अहमदाबाद के नंदकिशोर शर्मा की भजन संध्या होगी। भजनों के दौरान फूलों की होली खेली जाएगी। मंदिर परिसर में बुधवार को कल्पवृक्ष पारिजात के साथ पीपल, बरगद, आम, तुलसी के पौधे भी रोपित किए गए।

ये भी पढ़ें

image