लखनऊ. राजधानी में गोमती तट के किनारे बने भव्य श्री खाटू श्याम जी मंदिर के वार्षिकोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। मंदिर परिसर में पांच हजार से अधिक भक्तों के बैठने के लिए वाटरप्रूफ भव्य पंडाल बनाया गया है। मंदिर में भगवान का श्रंगार करने के लिए एक विशेष विमान द्वारा कलकत्ता से फूल अाएंगे वहीं भक्तों को पूजा करने के लिए राजस्थानी थाली भी फ्री में दी जाएगी। मंदिर परिसर में बुधवार को कल्पवृक्ष पारिजात के साथ पीपल, बरगद, आम, तुलसी के पौधे भी रोपित किए गए। श्याम परिवार के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि मंदिर का वार्षिकोत्सव 8 और 9 जुलाई को मनाया जाएगा। 8 जुलाई को अहमदाबाद के नंदकिशोर शर्मा की भजन संध्या होगी। भजनों के दौरान फूलों की होली खेली जाएगी। उन्होंने बताया भक्तों को पूजा करने के लिए जयपुर से थालियां मगाई गईं हैं जो मुफ्त में दी जाएंगी। अखंड ज्योति पाठ में भक्तों के लिए फलाहार की भी व्यवस्था की गई है। बेले के श्रंगार से सजेगा बाबा का दरबार श्याम परिवार के संरक्षक मोहन अग्रवाल, महामंत्री सुधीर कुमार गर्ग और रूपेश अग्रवाल ने बताया बीरबल साहनी मार्ग पर स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर में बाबा का दरबार बेले के फूलों से सजाया जायेगा। भक्त श्याम भगवान के अालौकिक रूप का अानंद ले सकेंगे। बाबा को 56 भोग लगेगा। इसके साथ ही मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे कल्पवृक्ष पारिजात के साथ पीपल, बरगद, आम, तुलसी के पौधे भी रोपित किए जाएंगे। 8 जुलाई को अहमदाबाद के नंदकिशोर शर्मा की भजन संध्या होगी। भजनों के दौरान फूलों की होली खेली जाएगी। मंदिर परिसर में बुधवार को कल्पवृक्ष पारिजात के साथ पीपल, बरगद, आम, तुलसी के पौधे भी रोपित किए गए।