26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखे तस्वीरें: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर निकाली गई रैली

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स - 2022 के प्रचार-प्रसार के लिए के डी सिंह बाबू स्टेडियम से 6 किमी क्रॉस कंट्री रेस (महिला एवं पुरुष) तथा मशाल रैली का आयोजन ।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 21, 2023

patrika

गेम्स में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स - 2022 के प्रचार प्रसार के लिए क्षेत्रीय खेल कार्यालय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 6 किमी0 क्रॉस कंट्री रेस ओपेन वर्ग (पुरुष/महिला) का आयोजन के डी सिंह बाबू स्टेडियम से 21 मई, 2023 को किया गया।

patrika

रेस का उद्घाटन सुबह 100 बजे के० डी० सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ के मुख्य गेट से डा रोशन जैकब, आयुक्त लखनऊ मण्डल, लखनऊ एवं सूर्य पाल गंगवार, जिलाधिकारी लखनऊ ने हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया।

patrika

रेस हलवासिया, हजरतगंज चौराहा, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास से होते हुए डीजीपी कार्यालय, दैनिक जागरण चौराहा, सिकंदराबाद चौराहा, नेशनल पी०जी० तिराहे से होते हुए खेल निदेशालय उ०प्र० के मुख्य द्वार पर खत्म हुई ।

patrika

रेस में लगभग 1500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

patrika

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की मशाल रैली का आयोजन भी हजरतगंज अटल चौराहे से वापस के० डी० सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में समाप्त हुई ।

patrika

जिलाधिकारी गंगवार के के माध्यम से मशाल को मंडलायुक्त को सौंपा गया।

patrika

पूरे मार्ग पर सूर्यपाल गंगवार, जिलाधिकारी, डॉ रोशन जैकब, आयुक्त लखनऊ मण्डल, विपिन मिश्र, अपर जिलाधिकारी, लौह पुरुष विजय सिंह चौहान, रणवीर सिंह, रचना गोविल मशाल को हाथ में लेकर खिलाड़ियों का मार्ग प्रशस्त किया।

patrika

क्रॉस कंट्री रेस में प्रथम से लेकर छः स्थान प्राप्त करने वाले महिला,पुरुष खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। 

patrika

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले महिला एवं पुरुष को रू0 21,000.00 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को रु० 11,000.00, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 5100.00 एवं चतुर्थ, पंचम एवं छठा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 3100.00-3100.00 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

patrika

महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी बबली वर्मा जो उ०प्र० के बाराबंकी जिले की है तथा बबली का चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के लिए भी किया गया है।

patrika

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स - 2022 के प्रचार-प्रसार के लिए 6 किमी क्रॉस कंट्री रेस में विजेता खिलाड़ियों की सूची भी जारी की गई।