18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश में बनेगा खिलाड़ी कल्याण ट्रस्ट, एक- दो दिन में रजिस्ट्रेशन होगा पूरा

- स्पोर्ट्स हॉस्टलों और कॉलेजों के जरिए खिलाड़ियों की मदद करेगी सरकार- आर्थिक मदद लेने के लिए ट्रस्ट में करना होगा आवेदन

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Jan 13, 2021

2_2.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अच्छे खिलाड़ियों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए ‘उत्तर प्रदेश खिलाड़ी कल्याण ट्रस्ट’ का गठन करने जा रही है। ट्रस्ट के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी एक-दो दिन में पूरी कर ली जाएगी। कमेटी में चार या पांच सदस्य शामिल होगे। ये खेल विभाग, शासन और खेल संघ से जुड़े होंगे। ट्रस्ट में सरकारी और एक खेल संघ का पदाधिकारी भी होगा।

दरअसल राज्य सरकार स्पोर्ट्स हॉस्टलों और स्पोर्ट्स कॉलेजों के जरिए खिलाड़ियों की सहायता करती है। नए ट्रस्ट के जरिए प्रदेश के हर खिलाड़ी की आर्थिक सहायता की जाएगी। ट्रस्ट के कोष के लिए विभिन्न माध्यमों से पैसा इकट्ठा किया जा रहा है। सरकार भी हर साल कोष में कुछ पैसे जमा करेगी। खिलाड़ियों को आर्थिक मदद लेने के लिए सरकार द्वारा गठित किए गए ट्रस्ट में आवेदन करना होगा। गठित कमेटी इन आवेदनों पर विचार करके मदद के लिए सिफारिश करेगी। कमेटी में चार या पांच लोग होगे। ये खेल विभाग, शासन और खेल संघ से जुड़े होंगे। एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को भी शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - गरीबों के लिए याेगी सरकार शुरू कर रही है नई योजना, सस्ते में मिलेंगे शादी-विवाह घर

जरूरतमंद खिलाड़ियों को मिलेगी आर्थिक मदद

बता दें कि राज्य में खेल विकास अभियान के तहत सरकार ने खिलाड़ियों के कल्याण के लिए ट्रस्ट बनाने का फैसला लिया है। ट्रस्ट के पंजीकरण के स्टॉम्प पेपर तैयार हो गए है। रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर ट्रस्ट का मकसद और काम करने का तरीका तैयार किया जाएगा। ट्रस्ट बनते ही गरीब और जरूरतमंद खिलाड़ियों की आर्थिक सहायता की जाएगी। खिलाड़ी को विदेश में ट्रेनिंग की व्यवस्था और चोटिल खिलाड़ियों के इलाज के लिए मदद की जाएगी। ट्रस्ट का काम स्पोर्ट्स खेलने वालों के लिए स्पॉन्सर भी ढूढंना होगा।