7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में पहली बार रोबोटिक सर्जरी से होगा किडनी ट्रांसप्लांटेशन, कम दाम में पूरा हो जाएगा ऑपरेशन

Kidney transplantation through robot facility in SGPGI - किडनी ट्रांसप्लांटेशन (Kidney Transplantation) में अब डॉक्टर के साथ रोबोट भी इलाज भी करेंगे। लखनऊ एसजीपीजीआई में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि रोबोट द्वारा किए जाने वाली यह सर्जरी सुरक्षित भी है और किफायती भी।

2 min read
Google source verification
Kidney transplantation through robot facility in SGPGI

Kidney transplantation through robot facility in SGPGI

लखनऊ. Kidney transplantation through robot facility in SGPGI . किडनी ट्रांसप्लांटेशन (Kidney Transplantation) में अब डॉक्टर के साथ रोबोट भी इलाज भी करेंगे। लखनऊ एसजीपीजीआई में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि रोबोट द्वारा किए जाने वाली यह सर्जरी सुरक्षित भी है और किफायती भी। इसमें जोखिम कम होगा और ऑपरेशन भी छोटा होगा। आम तौर पर जहां इस सर्जरी में पांच से छह घंटे लगते हैं, वहीं रोबोट द्वारा की गई सर्जरी में चार घंटे में इलाज पूरा हो जाएगा। प्रदेश में रोबोट के द्वारा किडनी का ट्रांसप्लांटेशन का यह पहला मामला होगा।

ट्रांसप्लांटेशन में जोखिम कम, खर्च भी कम

एसजीपीजीआई के डॉक्टरों ने अपनी टीम रोबोट को शामिल किया है और अब यह किडनी के ट्रांसप्लांट में सहयोग भी देगा। नेफ्रोलॉजी विभाग के सीनियर डॉक्टर नारायण प्रसाद का कहना है कि रोबोट के द्वारा ट्रांसप्लांटेशन में जोखिम कम होगा और मरीज को ऑपरेशन के दौरान चीरा भी छोटा लगेगा। सामान्य किडनी ट्रांसप्लांट करने में पांच से छह घंटे का समय लगता है। रोबोट भी ट्रांसप्लांटेशन में इससे कम समय लगेगा। ट्रांसप्लांटेशन में कुल खर्च चार लाख रुपये का आएगा। सामान्य किडनी ट्रांसप्लांट में तीन लाख रुपए के करीब का खर्च आता है। जबकि निजी संस्थानों में यह खर्च 20 लाख के आसपास है।

कोरोना संक्रमण के बाद रफ्तार पकड़ रहा किडनी ट्रांसप्लांट

नेफ्रोलॉजी के विशेषज्ञ ने कहा ने कोरोना महामारी जब पीक पर थी तब किडनी ट्रांसप्लांट की संख्या घट गई थी। जबकि उसके पहले आमतौर पर यहां हर साल लगभग 150 ट्रांसप्लांटेशन किए जा रहे थे। अब कोरोना के संक्रमण घटने के बाद फिर किडनी ट्रांसप्लांटेशन ने रफ्तार पकड़ी है। रोबोट हर हफ्ते तीन से चार ट्रांसप्लांटेशन कर सकेगा।

ये भी पढ़ें: बेटियों के लिए फायदेमंद है भाग्यलक्ष्मी योजना, मिलते हैं पूरे दो लाख रुपये, जानें स्कीम की पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें: फिर इत्र की खुशबू से महक उठेगा कन्नौज, यूपी सरकार यहां बनाएगी देश का सबसे बेहतरीन परफ्यूम पार्क और म्यूजियम