22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नन्हे मुन्हे बच्चों की मुठ्ठी में है पर्यवारण को बचाने की ज़िम्मेदारी

अखिलेश यादव ने हाल ही में 5 करोड़ पेड़ लगा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है वही अब राजधानी के बच्चे भी इस दिशा में आगे आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dikshant Sharma

Jul 18, 2016

palntation of trees

palntation of trees

लखनऊ। जहां एक ओर सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल
ही में 5 करोड़ पेड़ लगा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है वही अब राजधानी के
बच्चे भी इस दिशा में आगे आ रहे हैं। सोमवार को क्लेस्क्वारे सोसाइटी में
स्थित सरस्वती शिशु वाटिका में स्कूली बच्चों ने पौधे लगाए और पेड़ों का
महत्व भी समझा।

'कहते है अगर मकान की नींव मज़बूत हो तो मकान
मज़बूत बनता है। बच्चों को छोटी उम्र में सिखाई गई चीज़ें वही काम करती है जो
मकान में नींव। ' यह कहना है अध्यापक संज्ञा शर्मा। उन्होंने बतया कि
सिर्फ पौधरोपण ही बच्चों को पेड़ों का महत्व भी समझाया गया। उम्मीद है
पर्यवरण के संरक्षण में वह अपनी भूमिका निभाएंगे।

बताते
चलें, बच्चों ने यहां तुलसी, नीम, आम और गुलाब के पौधे लगाए। विद्यालय की
प्रधानांचार्य नेहा सिंह, अद्यपिका बबली अवस्थी, संज्ञा शर्मा, सुमन के
अलावा मनीष नागर, क्रांति बिष्ट उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें

image