17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्ल्स हॉस्टल के बारें में जरूर जानें ये 5 प्राइवेट बातें  

गर्ल्स हॉस्टल एक ऐसी जगह है जहां आजादी, मस्ती, टाइमपास, फैशन, झगड़े सब होते हैं। लड़कियां अपने घर से दूर, मां-पापा की डांट से दूर अपनी उम्र की लड़कियों के साथ जिंदगी का पूरा मजा लेती है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ritesh Singh

Apr 26, 2016

 Girls Hostel

Girls Hostel

लखनऊ. गर्ल्स हॉस्टल एक ऐसी जगह है जहां आजादी, मस्ती, टाइमपास, फैशन, झगड़े सब होते हैं। लड़कियां अपने घर से दूर, मां-पापा की डांट से दूर अपनी उम्र की लड़कियों के साथ जिंदगी का पूरा मजा लेती है। गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों पर ना तो कोई दवाब होता है और ना ही कोई रोक-टोक करने वाला। जिंदगी का सारा मजा वो यहीं उठाती है। ऐसे में जो लोग इस हॉस्टल लाइफ से रुबरु नहीं होते उनके बीच अक्सर ये बातें भी होती हैं कि आखिर कैसा होता होगा गर्ल्स हॉस्टल? हजरतगंज में स्थित महिला हॉस्टल में रहने वाली मधु (बदला हुआ नाम) बताती हैं ये पांच बातें...

1. खास बात हॉस्टल में जब कोई नयी लड़की है सारी लड़कियां उसको स्पोट नहीं करती।
2. कुछ दिनों बाद सब ऐसे मिल जाती है जैसे की कितने सालों से जानती है।
3. अपनी अच्छी -बुरी सब बातों को एक -दूसरे से कहना।
4. अपनी वो प्राइवेट बातें जो शायद कभी कोई लड़की अपने घर में किसी से शेयर न कर पाए लेकिन अपनी दोस्त से जरूर बताती है।
5. गर्ल्स हॉस्टल में जिस आज़ादी के साथ लड़कियां रहती है वैसी आज़ादी घर पर नहीं मिल सकती है।