
Know About Junior Hockey World Cup Player Mumtaz Khan
लखनऊ के तोपखाना बाजार में शुक्रवार सुबह चिलचिलाती धूप में कैसर जहां रोजाना की तरह सब्जी बेच रही थीं। ठीक उसी समय दक्षिण अफ्रीका के पॉचेफस्ट्रूम के यूनिवर्सिटी ग्राउंड में उनकी बेटी मुमताज खान जूनियर हॉकी विश्व कप में मैच में अपना शानदार प्रदर्शन देने की तैयारी कर रही थी। साउथ कोरिया की गोलकीपर को छकाते हुए मुमताज ने बॉल को गोलपोस्ट में दे डाला। मुमताज के इस गोल ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की जीत की नींव रखी है। इसी प्रदर्शन के साथ मुमताज की सेमीफाइनल्स के लिए धमाकेदार एंट्री हुई है। मुमताज ने मैच में भारत ने कोरिया को 3-0 से शिकस्त दी है। मुमताज के शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है। हालांकि, मां के लिए बेटी को खेलते हुए देख पाना मुमकिन न हो सका। कैसर जहां का मानना है कि भविष्य में कई ऐसे मौके आएंगे जब वह अपनी बेटी को गोल करते हुए देख सकेंगी।
मुमताज की बहन बोलीं- 'ऐसे भी दिन थे जब हमारे पास कुछ नहीं था'
शुक्रवार को जब मुमताज खेल रही थी, तब उनकी मां बाहर काम कर रही थीं। मुमताज की पांच बहनें लखनऊ में अपने घर पर मोबाइल पर मैच देख रही थीं। उस वक्त मुुमताज के पिता हाफिज अहमद भी घर पर मौजूद नहीं थे। वह नमाज पढ़ने मस्जिद गए थे। मुमताज की बड़ी बहन फराह कहती हैं- 'आज हमें कैसा लग रहा है, इसको बयां करना मुश्किल है। ऐसे भी दिन थे जब लोग मेरे माता-पिता को लड़की को खिलाने के लिए ताना मारते थे।' मुमताज की मां कैसर जहां कहती हैं- 'हमने उन लोगों की बातों को नजरअंदाज किया। लेकिन आज ऐसा लगता है कि मुमताज ने उन सभी लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।'
सबसे ज्यादा गोल करने वाली तीसरी खिलाड़ी हैं मुमताज
बता दें कि मुमताज खान ने जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में अब तक 6 गोल दागे हैं। वह इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा गोल करने वाली तीसरी खिलाड़ी हैं। भारत के शुरुआती मैच में वेल्स के खिलाफ उन्होंने गोल किया था। इसके बाद जर्मनी के विरुद्ध गोल करने में सफल रहीं। मलेशिया के विरुद्ध उन्होंने सनसनीखेज हैट्रिक लगाई थी।
Updated on:
09 Apr 2022 01:01 pm
Published on:
09 Apr 2022 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
