12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मां बेचती हैं सब्जियां, बेटी ने हॉकी वर्ल्ड कप में किया नाम रोशन, बहन बोलीं- ‘देखे ऐसे भी दिन जब खेलने पर लोग मारते थे ताना’

मुमताज ने मैच में भारत ने कोरिया को 3-0 से शिकस्त दी है। मुमताज के शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है। हालांकि, मुमताज की मां के लिए बेटी को खेलते हुए देख पाना मुमकिन न हो सका।

2 min read
Google source verification
Know About Junior Hockey World Cup Player Mumtaz Khan

Know About Junior Hockey World Cup Player Mumtaz Khan

लखनऊ के तोपखाना बाजार में शुक्रवार सुबह चिलचिलाती धूप में कैसर जहां रोजाना की तरह सब्जी बेच रही थीं। ठीक उसी समय दक्षिण अफ्रीका के पॉचेफस्ट्रूम के यूनिवर्सिटी ग्राउंड में उनकी बेटी मुमताज खान जूनियर हॉकी विश्व कप में मैच में अपना शानदार प्रदर्शन देने की तैयारी कर रही थी। साउथ कोरिया की गोलकीपर को छकाते हुए मुमताज ने बॉल को गोलपोस्ट में दे डाला। मुमताज के इस गोल ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की जीत की नींव रखी है। इसी प्रदर्शन के साथ मुमताज की सेमीफाइनल्स के लिए धमाकेदार एंट्री हुई है। मुमताज ने मैच में भारत ने कोरिया को 3-0 से शिकस्त दी है। मुमताज के शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है। हालांकि, मां के लिए बेटी को खेलते हुए देख पाना मुमकिन न हो सका। कैसर जहां का मानना है कि भविष्य में कई ऐसे मौके आएंगे जब वह अपनी बेटी को गोल करते हुए देख सकेंगी।

मुमताज की बहन बोलीं- 'ऐसे भी दिन थे जब हमारे पास कुछ नहीं था'

शुक्रवार को जब मुमताज खेल रही थी, तब उनकी मां बाहर काम कर रही थीं। मुमताज की पांच बहनें लखनऊ में अपने घर पर मोबाइल पर मैच देख रही थीं। उस वक्त मुुमताज के पिता हाफिज अहमद भी घर पर मौजूद नहीं थे। वह नमाज पढ़ने मस्जिद गए थे। मुमताज की बड़ी बहन फराह कहती हैं- 'आज हमें कैसा लग रहा है, इसको बयां करना मुश्किल है। ऐसे भी दिन थे जब लोग मेरे माता-पिता को लड़की को खिलाने के लिए ताना मारते थे।' मुमताज की मां कैसर जहां कहती हैं- 'हमने उन लोगों की बातों को नजरअंदाज किया। लेकिन आज ऐसा लगता है कि मुमताज ने उन सभी लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।'

यह भी पढ़ें: आईएसआईएस में भर्ती होना चाहता था मुर्तजा, उसे अपनी पढ़ाई पर था अफसोस

सबसे ज्यादा गोल करने वाली तीसरी खिलाड़ी हैं मुमताज

बता दें कि मुमताज खान ने जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में अब तक 6 गोल दागे हैं। वह इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा गोल करने वाली तीसरी खिलाड़ी हैं। भारत के शुरुआती मैच में वेल्स के खिलाफ उन्होंने गोल किया था। इसके बाद जर्मनी के विरुद्ध गोल करने में सफल रहीं। मलेशिया के विरुद्ध उन्होंने सनसनीखेज हैट्रिक लगाई थी।