
एक दिसंबर से महंगे होंगे सभी टैरिफ, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर, यहां देखें संभावित कीमत
लखनऊ. फेस्टिवल सीजन के बाद उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि टेलीकॉम कंपनियां उनके लिए धन धना धन धन ऑफर लेकर आएंगी। लेकिन 1 दिसंबर से उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर पानी फिरने वाला है। आर्थिक मंदी की मार झेल रही टेलीकॉम कंपनियों के कर्ज का बोझ अब सीधा मोबाइल फोन ग्राहकों पर पड़ेगा। टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ प्लान्स को महंगा कर रही हैं यानी कि अपभोक्ताओं के लिए कॉल के साथ-साथ इंटरनेट का इस्तेमाल करना महंगा हो जाएगा। वोडाफोन (Vodafone)-आईडिया (Idea) के बाद रिलायंस जियो (Reliance JIO) ने भी टैरिफ प्लान्स महंगे करने की घोषणा की है।
35 प्रतिशत तक बढ़ोतरी
दरअसल, टेलीकॉम कंपनियां घाटे में चल रही हैं। वोडाफोन-आईडिया को कारोबार में 50 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। ऐसे में टैरिफ महंगा कर कंपनियां अपने घाटे की भरपाई करेंगी। टैरिफ कितना महंगा होगा इसकी खास पुष्टी नहीं हुई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दूरसंचार कंपनियां मोबाइल टैरिफ में 35 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकती हैं। ऐसे में जो प्लान इस वक्त 100 रुपये में मिल रहा है वह 1 दिसंबर से 135 रुपये में मिलेगा। वोडाफोन-आईडिया के बाद रिलायंस जियो ने भी टैरिफ प्लान्स महंगे करने की घोषणा की है। इसके अलावा जियो प्रीपेड प्लान की कीमत 15 फीसदी तक बढ़ेगी।
कम हो सकती है डाटा, एसएमएस की सर्विस
टैरिफ प्लान महंगा करने से कई उपभोक्ता दूसरे नेटवर्क पर स्विच कर सकते हैं। अपने ग्राहकों को खोने के चलते टैरिफ प्लान को हंगा करने के बजाय टेलीक़म कंपनियों के प्लान में बदलाव करने की भी योजना है। कहा जा रहा है कि डाटा, एसएमएस और वॉयस कॉलिंग जैसी सर्विसेज में कटौती हो सकती है। हालांकि सभी कंपनियों ने अभी इस बारे में पूरी तस्वीर साफ नहीं की है। वोडाफोन-आईडिया लिमिटेड ने कहा कि वह टैरिफ में बढ़ोतरी करेगी।
आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर
टैरिफ प्लान्स में बढोतरी पर में लखनऊ के गोमतीनगर के रहने वाले उमंग पांडे ने कहा कि शुरुआत में जियो के आने से अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिल रही थी। इससे डाटा का फायदा तो मिला ही था साथ में पहले की तुलना में बार-बार रिचार्ज कराने का झंझट भी खत्म हुआ था। लेकिन अब टैरिफ को महंगा करने से आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा। ज्यादातर यूजर्स जियो के इस्तेमाल के आदी हो गए हैं। ऐसे में इसी कंपनी का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को महंगे टैरिफ के साथ काम चलाना पड़ेगा नहीं तो ग्राहकों के पास दूसरे नेटवर्क पर स्विच करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं। उन्होंने ये उम्मीद जताई कि बढ़े हुए दामों को आगे चलकर कंपनियां कम कर दें।
Updated on:
04 Dec 2019 06:53 pm
Published on:
30 Nov 2019 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
