23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो पूर्व आईएएस व चार प्रोफेसरों की टीम खोलेगी यूपी में नौकरी की राह

सूबे की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के गठन की मंजूरी योगी सरकार ने दी है।

2 min read
Google source verification
gggg

लखनऊ. प्रदेश में 60 हजार पदों पर भर्ती के रास्ते जल्द खुलेंगे। सूबे की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के गठन की मंजूरी योगी सरकार ने दी है। चंद्रभूषण पालीवाल को इस आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं डॉ. सीमा रानी, ह्रदय नारायण राव, अरुण सिन्हा, डॉ. ओम प्रकाश मिश्र, अशोक कुमार अग्रवाल को इस आयोग का सदस्य बनाया गया है। जानिए इस टीम के बारे में-

1. अध्यक्ष-श्री चन्द्रभूषण पालीवाल

चन्द्रभूषण पालीवाल, 1981 बैच के उत्तर प्रदेश संवर्ग के सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 अधिकारी हैं। उनकी शैक्षिक योग्यता एम0टेक0, एमबीए है। वे उन्नाव, शाहजहांपुर जनपदों के जिलाधिकारी, भूमि सुधार निगम के प्रबन्ध निदेशक, मुख्यमंत्री कार्यालय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में सचिव, परिवहन आयुक्त, प्रमुख सचिव नगर विकास आदि पदों पर रहे। भारत सरकार में उन्होंने संयुक्त सचिव, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, मुख्य सतकर्ता अधिकारी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया के पदों पर अपनी सेवाएं दीं। श्री पालीवाल उ0प्र0 राजस्व परिषद के सदस्य पद से सेवानिवृत्त हुए।


2. सदस्य- हृदय नारायण राव


इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी एवं एमए हृदय नारायण राव का चयन सम्मिलित राज्य सेवा प्रतियोगिता परीक्षा, 1974 के द्वारा असिस्टेन्ट कमिश्नर बिक्रीकर के पद पर हुआ। लगभग 37 वर्ष के सेवाकाल में वे बिक्रीकर/वाणिज्यकर विभाग के विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं तथा सदस्य, वाणिज्यकर अधिकरण उ0प्र0 लखनऊ के पद से सेवानिवृत्त हुए।

3. सदस्य-डॉ. सीमा रानी
डॉ. सीमा रानी, एसोसिएट प्रोफेसर/विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग डीएके कॉलेज, मुरादाबाद के पद पर कार्यरत हैं। उनकी शैक्षिक योग्यता एमए, एमएड, पीएचडी, डीलिट एवं एफआईएईएस हैं। उनके कई शोध पत्रों का विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन हुआ है।

4. सदस्य-डॉ0 ओंकार प्रसाद मिश्र

डॉ. ओंकार प्रसाद मिश्र, प्राचार्य, एम0एल0पी0जी0 कॉलेज, बलरामपुर के पद से सेवानिवृत्त हैं। 13 वर्ष से अधिक समय तक उन्होंने स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर रहते हुए प्रशासकीय दायित्वों का निर्वहन किया। उनके प्राचार्य काल में महाविद्यालय को यूजीसी के सातों कम्पोनेन्ट में ‘ए’ ग्रेड के साथ सीजीपीए प्राप्त हुआ।


5. सदस्य-श्री अरुण कुमार सिन्हा

अरुण कुमार सिन्हा 1983 बैच के उत्तर प्रदेश संवर्ग के सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 अधिकारी हैं। उनकी शैक्षिक योग्यता बीएससी इंजीनियरिंग, एमटेक, एमबीए एवं एलएलबी है। वह जिलाधिकारी, गोण्डा, सीतापुर, मऊ, रायबरेली, मथुरा, बाराबंकी एवं लखनऊ तथा मण्डलायुक्त, झांसी, फैजाबाद के पद पर रहे। वह मुख्यमंत्री कार्यालय, गृह विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में सचिव तथा श्रम एवं सेवायोजन, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन तथा नियोजन विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर रहे। श्री सिन्हा अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद से सेवानिवृत्त हुए।


6. डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल


डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल, एसोसिएट प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, व्यवसाय प्रशासन विभाग (वाणिज्य संकाय) के0ए0पी0जी0 कॉलेज, कासगंज के पद से सेवानिवृत्त हुए। उनकी शैक्षिक योग्यता एमकॉम, पीएचडी है। उनके पास 38 वर्ष का अध्यापन का अनुभव है। उनके द्वारा वाणिज्य क्षेत्र में कई शोध पत्रों एवं पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है।