
बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित पर लड़कियों को बंधक बनाने, उन्हें मानसिक प्रताड़ना देने और बलात्कार जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं। कथित बाबा कहां है किसी को पता नहीं। पुलिस उसकी तलाश में उसके लखनऊ, फर्रुखाबाद, आगरा समेत देशभर के आश्रमों पर छापेमारी कर रही है, जहां से ढेर सारे कंडोम, अश्लील खतों से भरा सूटकेस और नशीली दवायें मिली हैं, जो बाबा की अय्याशी का पोल खोल रही हैं।



