24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भ्रूण की जेनेटिक जांच से जन्म से पहले पता चलेगी बच्चे की बीमारी

अब जन्म से पहले ही किसी भी माता पिता के लिए यह पता लगाना आसान होगा कि कहीं आपका बच्चा बीमार तो नहीं

less than 1 minute read
Google source verification
pregnent woman

भ्रूण की जेनेटिक जांच से जन्म से पहले पता चलेगी बच्चे की बीमारी

लखनऊ. अब जन्म से पहले ही किसी भी माता पिता के लिए यह पता लगाना आसान होगा कि कहीं आपका बच्चा बीमार तो नहीं। पीजीआई और केजीएमयू के बाद अब लोहिया संस्थान में जेनेटिक लैब बनाई जाएगी। इस लैब में शोध के साथ जन्मजात बीमारियों से पीड़ित बच्चों और गर्भस्थ की जांच होगी। जांच में बच्चे के बीमार होने का पता लग सकेगा।

एक करोड़ की लागत से तैयार लैब

जेनेटिक लैब अकैडमिक ब्लाक में बनाई जाएगी। इसका संचालन एनॉटमी विभाग करेगा। इस लैब को करीब एक करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा और यहां जांच के लिए जरूरी उपकरण भी मौजूद होंगे। लोहिया संस्थान के प्रोफेसर इति के मुताबिक मानसिक अपंगता, थैलेसीमिया या किसी भी बीमारी से बच्चे पीड़ित होंगे, तो जेनेटिक लैब में जांच के दैरान इसका पता लगा पाना आसान होगा। बीमारी का पता लगने पर समय पर इलाज शुरू किया जाएगा।

नहीं करना पड़ेगा रेफर

भ्रूण की जेनेटिक जांच के लिए क्वीनमेरी अस्पताल से हर महीने करीब 100 गर्भवतियां पीजीआई रिफर की जाती थीं। लेकिन अब लैब खुलने से उन्हें नहीं करना पड़ेगा रेफर।

ये भी पढ़ें: डॉक्टर की लापरवाही ने ली बच्चे की जान, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया हंगामा

ये भी पढ़ें: मां के आशीर्वाद से स्मृति ने की प्रचार अभियान की शुरुआत