scriptकहां से और कब मिलेगी सिटी बस, अब घर बैठे इस ऐप की हेल्प से लें पूरी जानकारी | know from mobile when you will get city bus | Patrika News
लखनऊ

कहां से और कब मिलेगी सिटी बस, अब घर बैठे इस ऐप की हेल्प से लें पूरी जानकारी

नगर विकास विभाग ‘चलो एप’ लांच कर ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है, जिससे घर बैठे लोगों को यह पता चल जाएगा कि उसे कितने बजे कौन सी बस मिलेगी? इतना ही नहीं उसे यह भी पता चल जाएगा कि जिस बस से वह सफर करना चाहता है उसका किराया कितना होगा।

लखनऊApr 21, 2022 / 11:11 am

Jyoti Singh

508aebcfb1e160fb5a691cd7ba7c738e_original.jpg
इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में यदि आपको सिटी बस से ट्रेवल करना हो ये सबसे मुश्किल काम है। इसके लिए न सिर्फ आपको घर से जल्दी निकलना पड़ता है बल्कि घंटों धूप में तपते हुए बस का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बस कहां से मिलेगी, कितने बजे मिलेगी और कहां पर है, ये सारी सुविधा आपको घर बैठे मिलेगी। ठीक वैसे ही जैसे आप ट्रेन की लोकेशन का पता लगाते हैं। दरअसल, नगर विकास विभाग जल्द ही ‘चलो एप’ लांच करने जा रहा है। जिससे आपको अपने मोबाइल फोन पर सिटी बस से जुड़ी सारी जानकारी मिल सकेगी।
इन रूट पर मिलेगी इतनी बस

बता दें कि सिर्फ शहर में ही नहीं बल्कि शहर से बाहर के लिए भी सिटी बस मिलेगी। इनमें कानपुर से 100 बसों का प्रतिदिन संचालन होगा। इसके अलावा अलीगढ 25, मथुरा-वृंदावन 50, बरेली 25, गाजियाबाद 50, मेरठ 50, मुरादाबाद 25, शाहजहांपुर 25, लखनऊ 100, वाराणसी 50, गोरखपुर 25, आगरा 100, प्रयागराज 50 और झांसी 25 बसों का संचालन होगा।
ऐप से मिलगी किराए की जानकारी

दरअसल, राज्य सरकार शहरों में इलेक्ट्रिक एसी बसें चला रही है। इन बसों का किराया काफी सस्ता है, लेकिन समस्या ये आ रही है कि लोगों ये पता नहीं चल पाता है कि उन्हें जाने के लिए बस कब मिलेगी। इसके चलते लोग दूसरे विकल्पों का सहारा लेते हैं और उन्हें अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इसीलिए नगर विकास विभाग ‘चलो एप’ लांच कर ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है, जिससे घर बैठे लोगों को यह पता चल जाएगा कि उसे कितने बजे कौन सी बस मिलेगी? इतना ही नहीं उसे यह भी पता चल जाएगा कि जिस बस से वह सफर करना चाहता है उसका किराया कितना होगा और कितने बजे वह अपने गंतव्य पर पहुंचेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो