29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी से मिला कोरियाई कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल, मुलाकात के बाद यूपी सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात

ग्रेटर नोएडा की कोरियाई कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल ने जेवर से विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jul 23, 2021

सीएम योगी से मिला कोरियाई कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल, मुलाकात के बाद यूपी सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात

सीएम योगी से मिला कोरियाई कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल, मुलाकात के बाद यूपी सरकार को लेकर कही ये बड़ी बात

गौतमबुद्धनगर. ग्रेटर नोएडा की कोरियाई कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल ने जेवर से विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उद्यमियों ने अपनी परेशानियां सीएम योगी को बताईं। वहीं मुलाकात के बाद विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सीएम ने तत्काल समाधान का आदेश अपर मुख्य सचिव (औद्योगिक विकास) अरविंद कुमार को दिया है। सीएम ने उन्हें निर्देश दिये हैं कि उद्यमियों की सारी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। सीएम योगी की तरफ से मिले आश्वासन के बाद कोरियाई उद्यमियों ने सरकार के काम की सराहना की। वहीं मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य से भी मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में सेंक्वांग कम्पनी के डायरेक्टर सुंग जे चो, सेनाटेक के प्रबंध निदेशक चांग यून वू, चवाटेक इंडिया के डायरेक्टर यून ह्यून सिक और डोंगयांग पॉवर के मैनेजिंग डायरेक्टर जेयोंगक्वान पार्क शामिल थे।

सीएम योगी ने तुरंत समाधान के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री को कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि एनवायरमेंट, एनओसी और इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई में बाधा है। प्रतिदिन करीब दो घण्टे बिजली आपूर्ति नहीं होती है। कुछ कंपनियों तक अभी सड़क भी नहीं बनी हैं। कम्पनियों को मिलने वाले इंसेंटिव्स में भी देरी हो रही है। विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान ही अपर मुख्य सचिव (औद्योगिक विकास) को फोन किया और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड और सरकार के संबंधित विभागों से जुड़ी इन समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिये। राज्य में आए उद्योगों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। औद्योगिक निवेश हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

एसीएस से भी मिला प्रतिनिधिमंडल

वहीं सीएम योगी की तरफ से मिले आश्वासन के बाद कोरियाई उद्यमियों ने सरकार के काम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यूपी में सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं। कानून-व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। वहीं विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे राज्य के उद्योगपति खुश हैं। उद्यमियों की समस्याओं का तेजी से समाधान हुआ है। जिसकी बदौलत राज्य को लगातार बड़ा औद्योगिक निवेश मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात करवाने के बाद विधायक धीरेंद्र सिंह उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल को लेकर अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार से भी मिले। एसीएस ने उद्यमियों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने सड़कों का निर्माण प्राधिकरण करवाने और बिजली की समस्या का जल्दी समाधान करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें: 2007 का इतिहास दोहराना चाहती हैं मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा को फिर थमाई कमान, ब्राह्मणों को साधेंगे