लखनऊ,भारतीय जनता पार्टी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का संवेदनहीन बयान।अलीगढ के टप्पल में 30 मई को एक ढाई साल की बच्ची गायब हुई थी। दो जून को उसका क्षत-विक्षत शव घर से 100 मीटर दूर मिला।
अलीगढ़ में ट्विंकल हत्याकांड पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बेहद संवेदन हीन बयान दिया । पत्रकारों के सवाल पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही हत्याकांड पर मुस्कुराये और बोले ऐसी घटनाएँ तो हो जाती है।
सरकार है कार्रवाई के लिये है और कार्रवाई होगी। योगी के मंत्री को ऐसी घटना छोटी लगती है। लगता है बीजेपी के मंत्री को बड़ी घटना का इन्तजार है। अब देखने वाली बात होगी की योगी सरकार ऐसे मंत्रियो पर क्या कार्यवाही करती है।