लखनऊ

वीडियो बनाया, मथुरा का वो स्थान जहां कृष्ण आज भी करते हैं लीला, लीला का वीडियों बनाने के लिए निधिवन में घुसे युवक, शुरू हुआ बुरा समय

ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण हर रात को निधिवन में आकर गोपियों के साथ लीला करते हैं। गौरव अपने रिश्तेदारों के यहां मथुरा पहुंचा था वहां पर गौरव के चचेरे भाई प्रशांत ने उसे यह कहानी सुनाई की निधिवन में भगवान श्रीकृष्ण हर रात को लीला करने के लिए आते हैं।

2 min read
Nov 15, 2021

मथुरा. भगवान श्री कृष्ण की लीला को मोबाइल में कैच करने व यूट्यूब पर डालने के मामले में पुलिस ने अलीगढ़ के रहने वाले गौरव शर्मा को दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार किया है। गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया वही गौरव के अन्य साथियों की तलाश जारी है। निधिवन में जाकर कृष्ण की लीला का वीडियो बनाना आरोपियों के लिए मुसीबत लेकर आया है। आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

ये है मान्यता

ऐसी मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण हर रात को निधिवन में आकर गोपियों के साथ लीला करते हैं। गौरव अपने रिश्तेदारों के यहां मथुरा पहुंचा था वहां पर गौरव के चचेरे भाई प्रशांत ने उसे यह कहानी सुनाई की निधिवन में भगवान श्रीकृष्ण हर रात को लीला करने के लिए आते हैं। जिसके बाद गौरव और प्रशांत ने दो अन्य साथियों के साथ निधिवन में जाकर वीडियो बनाने की योजना तैयार की। कार से चारों निधिवन के पास पहुंचे तो दो युवक कार में ही रुके, गौरव व प्रशांत अपना मोबाइल लेकर निधिवन मंदिर की दीवार फांद कर अंदर पहुंच गए। वहां पर उन्होंने 15 से 20 मिनट का समय बिताया इस दौरान वीडियो भी बनाया जिसके बाद दोनों वापस आ गए।

यूट्यूब पर डाला वीडियो

वीडियों बनाने के बाद गौरव दिल्ली वापस आ गया। दिल्ली में गोरव पिछले 5 साल से रह रहा है और यूट्यूब चला कर कमाई करता है। दिल्ली वापस आने के बाद गौरव ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, 9 नवंबर को गौरव ने जब वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया, 13 नवंबर को उसे यह पता चला कि वीडियो अपलोड करने के मामले में उसके खिलाफ वृंदावन में एफआईआर दर्ज हुई है जिसके बाद उसने वीडियो हटा दिया। हालांकि पुलिस ने पड़ताल शुरू की और गौरव का पता लगा कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि गौरव के साथ अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास जारी है।

Published on:
15 Nov 2021 09:00 am
Also Read
View All

अगली खबर