17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CRIME FILE: तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, चोरी का माल बरामद

पुलिस ने पकड़े गए अरोपियों के कब्जे से 6 बैट्री ट्रक/लक्जरी वाहनों की, एक लैपटॉप और एक मोबाईल बरामद करने का दावा किया है।

8 min read
Google source verification

image

Sudhir Kumar

Jul 04, 2016

Krishna Nagar Police Goodwork

Krishna Nagar Police Goodwork

लखनऊ. राजधानी में बढ़ रही चोरी और लूट के साथ अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी मंजिल सैनी के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत कृष्णानगर पुलिस ने चोरों के गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को बल्दी खेड़ा मोड़ से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 बैट्री ट्रक/लक्जरी वाहनों की, एक लैपटॉप और एक मोबाईल बरामद करने का दावा किया है। पुलिस टीम ने चारों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी कृष्णानगर विजय कुमार यादव ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन युवक चोरी की बैट्री बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह, विनीत कुमार यादव, कॉन्स्टेबल प्रिंस यादव, धर्मेंद्र तिवारी और अबसार अालम ने घेराबंदी करके बल्दी खेड़ा मोड़ से अाजद नगर अमौसी निवासी लड्डन उर्फ रूकसार, रूस्तम विहार कॉलोनी निवासी मो. सिराज और भरहा गांव हसनगंज उन्नाव निवासी नितेश सिंह को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अरोपियों के कब्जे से 6 बैट्री ट्रक/लक्जरी वाहनों की, एक लैपटॉप और एक मोबाईल बरामद करने का दावा किया है। पुलिस टीम ने चारों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

यह था चोरी करने का तरीका
पकड़े गए अरोपियों ने बताया कि हम लोग बोलेरो/पिकअप डाला गाड़ी लखनऊ से सवारी भर कर अन्य जनपद व प्रदेश में जैसे बरली, रायबरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर आदि शहरों में जाते हैं। वहां से गाड़ी खाली करने के बाद वापसी लखनऊ आते समय रास्ते में सुनसान स्थानों पर स्थित ढ़ाबा, होटलों पर खड़ी गाड़ियों के बगल में अपनी गाड़ी खड़ी करके बैट्री खोल लेते हैं एवं गाड़ी की तलाशी भी ले लेते। जिसमें मोबाइल फोन व नगद रुपये भी मिल जाते थे। करीब 15 से 20 बैट्री रास्ते में चोरी करने के बाद लखनऊ आकर नितेश सिंह के हाथों बेच देते थे।

पीजीआई पुलिस ने चार कार चोरों को दबोचा
लखनऊ.
राजधानी की पीजीआई पुलिस ने मुखिबर की सूचना पर चार कार चोरों को धर दबोचा। उनके कब्जे से आल्टो कार, मारूती कार सहित चार मास्टर चाभियां बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
PGI Police Goodwork
थानाध्यक्ष पीजीआई जुबैर अहमद ने बताया कि सेक्टर-6 नीलमथा मोड पर चेकिंग के दौरान मुखिबर से सूचना मिली कि कार चोरों का एक गिरोह सिल्वर रंग कार संख्या (यूपी 30जे 4116) से नीलमथा की तरफ से सेक्टर-6 की आरे आ रही है। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया। इसमें बाग नंबर 02 बदालीखेड़ा सरोजनीनगर निवासी वकील अहमद, जनता नगर जगतनारायन रोड बजीरगंज निवासी शाबिर, मौलवीगंज उप्पेवालीगली अमीनाबाद निवासी मो. दानिस और बदलीखेड़ा सरोजनी नगर निवासी श्रीराम यादव को कार संग धर दबोचा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि एलडीए कालोनी कृष्णानगर से गाड़ी नंबर (यूपी 32बीटी 5919) आल्टो है चोरी किया जिसमें (यूपी 30जे 4161) की नंबर प्लेट लगा दी व गाड़ी (यूपी 35के 1144) जिसका नंबर प्लेट भी हम लोगों ने बदल कर (यूपी 32बीपी) लगा दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

गोमती में उतराता मिला युवक का शव
लखनऊ.
राजधानी के थानाक्षेत्र हसनगंज इलाके में सोमवार सुबह गोमती नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को गोताखोरों की मदत से बाहर निकालकर उसकी पहचान करने का प्रयास किया। पहचान न होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक हसनगंज सुनील कुमार सिंह ने बताया की सोमवार सुबह करीब 09:30 बजे पुलिस को झूलेलाल पार्क के पास गोमती नदी में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। जिसने बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने गोताखोरों की मदत से शव को बाहर निकलवा काफी समय तक उसकी पहचान का प्रयास किया, पहचान न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक के अनुसार मृतक ने लाल रंग की कमीज व काले रंग की पैंट पहन रखी थी। मृतक की जेब से एक मुस्लिम समुदाय की टोपी भी बरामद हुई है। पुलिस ने काफी समय तक मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया। पहचान न होने की दशा में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पब्लिक ने चोर पकड़ा पिटाई के बाद पुलिस को सौपा
लखनऊ.
राजधानी के इंदिरानगर थानाक्षेत्र में देर रात घर में चोरी की नियत से घुसे दो चोरो में से एक को पड़ोसियों ने दबोच लिया। मौका पाकर एक चोर भागने में सफल रहा जबकि एक चोर को स्थानीय निवासियो ने पकड़कर पहले जमकर धुनाई की बाद में पुलिस को सौंप दिया।
Indiranagar Police Goodwork
थाना प्रभारी इंदिरानगर नावेंद्र सिंह सिरोही ने बताया की संतोष कुमार रामानी पेशे से एम्बुलेंस चालक है जो थाना स्थानीय अंतर्गत 21/1 जयनगर तकरोही का निवासी है। संतोष रविवार देर रात अपनी माँ को छोड़ने के लिए बाहर से तालाबंद कर चारबाग रेलवे स्टेशन गया था घर में उसकी पत्नी सुनीता अकेली थी। संतोष माँ को छोड़कर जब वापस घर लौट रहा था की अचानक पत्नी सुनीता का उसे फोन कर जानकारी देती है दो चोर उसके घर में चोरी करने के लिए घुसे है जिसपर संतोष ने मामला चौकी प्रभारी अरविंदो को बताया। चौकी प्रभारी ने थानाध्यक्ष इंदिरानगर को सूचना दी।जब तक पुलिस संतोष के घर पंहुची तबतक पुलिस की आने की भनक चोरो को लग चुकी थी।

संतोष की पत्नी के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने चोरो को दौड़ा लिया जिसमे एक चोर संतोष की छत से पीछे पड़े खाली प्लांट में कूद गया। ऊंचाई अधिक होने से चोर का पैर टूट गया, जिसे पड़ोसियों ने उसे दबोच लिया।वहीं दूसरा चोर मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पकड़े गए चोर को पड़ोसियों ने पुलिस को सौप दिया। पुलिस के अनुसार आरोपित की पहचान राजू उर्फ अलीम पेंटर निवासी तकरोही थाना इंदिरानगर के रूप में हुई । पुलिस ने आरोपित का प्राथमिक इलाज करवा उसे जेल भेज दिया है, एवं उसके साथी की तलाश में जुट गयी है।

DM के अदेश ठेंगे पर, माफियाओं के अागे घुटने टेकता प्रशासन
लखनऊ. राजधानी में भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह अभिलेखों में दर्ज जमीन को भी कब्जा करने से बाज नहीं अा रहे हैं। इन दबंग भू-माफियाओं को अवैध कब्जे और निर्माण में पुलिस और जिला प्रशासन का खुला संरक्षण प्राप्त है शायद इसी के चलते इन पर कार्यवाई करने में अधिकारी घुटने टेक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला चिनहट इलाके में प्रकाश में अाया है जहां दबंग प्रधान एक पीड़ित की जमीन को ग्राम समाज की बताकर भू-माफियाओं से कब्जा करवा रहा है। काम रूकने का विरोध करने के बाद लात-घूसों से पीडितों की धुनाई करने के बाद अब दबंग पीड़ित को शिकायत करने पर जमीन में जिंदा दफनाने की धमकी दे रहे हैं।

पीड़ितों का अारोप है जब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उल्टा पीड़ित को ही हड़काया और उसकी जेसीबी चौकी में खड़ी करवा ली। पीड़ित का अारोप है कि लेखपाल ने पीड़ित से कहा कि जब राजस्‍व की टीम अायेगी तब निर्माण करवाना यह कहकर काम रूकवा दिया। जब पीड़ित ने काम बंद कर दिया तो दबंग प्रधान 50 मजदूर लेकर लेखपाल की निगरानी में अवैध तरीके से निर्माण करवा रहा है पीड़ित अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। इस मामले में चिनहट थाना प्रभारी सुरेश कुमार यादव ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा मामला हमारे संज्ञान में नहीं है पीड़ितों ने शिकायत भी नहीं की है अगर शिकायत अाती है तो निश्चित कर्रवाई की जाएगी।

थाना क्षेत्र के बाघामऊ के रहने वाले बीखल, प्रेमचन्द्र, इंदल प्रसाद ने बताया उनकी पैतृक भूमि खसरा संख्या-266क रकबा 0.1110 हेक्टेयर बाघामऊ में है। इस जमीन पर पीड़ित भूमि सुरक्षा के लिए 3 जुलाई 2016 को बाउंड्रीवाल करवाने के लिए नीव खुदवा रहे थे। इस पर गांव के दबंग प्रधान मनोज यादव, स्वयंबर यादव, लक्ष्मण ने विरोध करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान अभिलेखों में दर्ज इस पैतृक जमीन को ग्राम समाज की बताने लगा और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडिता पक्ष की सुने बगैर पीड़ितों को हड़काते हुए उनकी जेसीबी चौकी में खड़ी करवा ली।

लेखपाल करवाता रहा खड़े होकर कब्जा
पीड़ितों ने बताया काम रूकवाने का जब उन्होंने विरोध किया तो दबंगों ने सभी को लात-घूसों से जमकर पीटा। पीडितों का अारोप है कि चौकी इंचार्ज मल्लौर ने ग्राम प्रधान से मोटी रकम ले रखी है इसीलिए चिनहट पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ितों ने लेखपाल पर भी मिलीभगत का अरोप लगाया है। उनका कहना है लेखपाल ने हमसे कह दिया की राजस्‍व की टीम जब जांच कर लेगी तब काम करवाना। जब पीड़ितों ने काम बंद कर दिया तो लेखपाल ने ग्राम प्रधान से मोटी रकम लेकर काम उनकी तरफ से शुरू करवा दिया। अब पीड़ितों को किसी अनहोनी का डर सता रहा है इसके चलते उन्होंने जिलाधिकारी से काम रूकवाने और दबंगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाई की मांग की है।

जिन्दा जलाकर हत्या करने वाले अपराधियों को उम्रकैद
लखनऊ. पुलिस महानिदेशक अभियोजन द्वारा चलाये जा रहे सजा कराओ अभियान के अन्तर्गत जनपद चित्रकूट के थाना राजापुर में तीन व्यक्तियों को जिन्दा जला कर मारने के अपराध में उम्र कैद के साथ 15,000 रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई।

इस मामले की पैरवी विवेचक प्रमोद कुमार अभियोजक मनमोहन वर्मा व विवेक चन्द्र और कोर्ट मोहर्रिर मूल चन्द्र कर रहे थे। सजा पाने में सीताराम, भगवानदीन, श्यामदीन, जयचन्द्र निवासी मिशनपुर्वा शामिल है। उपरोक्त सभी अपराधियों ने मिलकर जमीनी विवाद में मनीष, आशीष और श्रीराम को जिन्दा जला कर मार दिया था। प्रभावी पैरवी के चलतें इन खूंखार अपराधियों को सजा दिलाने में सफलता मिली। वहीं जनपद चित्रकूट के थाना कर्बी में एक बच्ची के साथ बलात्कार करने के जुर्म में अपराधी फुरिया उर्फ संतोष को 14 वर्ष के कठोर कारावास और 18,000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।

इस मामले में 12 वर्ष की बच्ची अपने घर में खेल रही थी इसी दौरान मुल्जिम संतोष घर में घुस गया और बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार को अंजाम दिया। इस मामले की विवेचना एसआई गोविन्द सिंह कर रहे थे और अभियोजन की तरफ से दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने प्रभावी पैरवी की। जनपद कौशाम्बी के थाना कोखराज में अपराधीगण जय सिंह और कल्लू को लूट व हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास और 1,00,000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।

इस मामले में अपराधियों ने रूपये से भरा बैग छीनने की कोशिश में एक व्यक्ति को दौड़ाकर चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। जनपद खीरी के थाना गोला में अभियुक्तगण सतीश जयसवाल और अनिल कुमार को नकली शराब बेचने और हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा करायी गयी। इस मामले में अपराधियों के खिलाफ 20,000 रूपये और 5,000 रूपये का जुर्माना भी लगाया गया। इस मामले में अभियुक्त के द्वारा वादिनी के पति संतराम की कच्ची शराब बेचने के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

घर बटवारे में को लेकर बेटे और बहू की जमकर की पीटाई, मरा समझकर अरोपी फरार
लखनऊ.
राजधानी के गोमती नगर में घर बटवारें के विवाद में एक पिता ने अपने दो बड़े बेटों के साथ मिलकर अपने छोटे बेटे और बहू की जमकर पीटाई कर दी। पीड़ित ने बताया देर रात पिता अपने बेटों के साथ घर में घूस गये और लोहे की राड, लाठी डण्डों से मारमार कर उन्हे मरणासन्न कर दिया और मरा समझकर वहां से फरार हो गये। खून से लथपथ पति को देखकर पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो को लोहिया में भर्ती कराया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हे ट्रामा रेफर कर दिया। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों के तालाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।

गोमतीनगर के ग्राम डिगडिगा विशाल खण्ड-1 निवासी अनिल कुमार अपनी पत्नी शिल्पा वर्मा के साथ रहते हैं। उनका आरोप है कि उनके पिता बाबू लाल, मां सरस्वती भाई सुधिर कुमार-उनकी पत्नी शशि, और उनका बड़ा भाई विनोद कुमार-उनकी पत्नी संगीता रविवार देर रात उनके घर में घूस आईं और लोहे की राड, लाठी-डण्डों से उनकी जमकर पीटाई कर दी और मरणासन्न में दोनों को छोड़कर वहां से फरार हो गये। पीड़ित शिल्पा वर्मा ने बताया कि उनके पति अनिल कुमार को उनके ससूर आये दिन घर से निकालते हैं। शिल्पा के विरोध करने पर उनके दोनों जेठ मिलकर मारते हैं। उनके अनुसार ससुर बाबू लाल ने उनके पति अनिल को जायदाद से अलग कर दिया, लेकिन मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी कारण उनका परिवार वहीं रहता है, लेकिन आये दिन उन्हे निकालने के लिए पिता अपने दोनों बड़े बेटों के और बेटे के दोस्तों को बुलाकर मारपीट करते हैं। शिल्पा ने बताया कि उनके जेठ द्वारा बुलाये गये दोस्त मारपीट के दौरान छेडख़ानी भी करते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

image