
satna flyover
लखनऊ. सेना के अवरोध के फलस्वरूप लखनऊ में लम्बित विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण हेतु सेना ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता पवन वर्मा ने बताया कि सेना के अधिकारी कर्नल आर0एन0 तिवारी ने लम्बित परियोजनाओं पर कार्य शुरू करने की सैद्धान्तिक सहमति दे दी है तथा आज कुकरैल नाले के तटबन्ध पर कार्य प्रारम्भ भी कर दिया है।
कार्य स्थल पर अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि कुकरैल नाले के तटबन्ध पर 06 लेन मार्ग/उपरिगामी सेतु/फ्लाई ओवर का निर्माण, सीमैप इन्स्टीट्यूट के पास निर्मित पुलिया के चैड़ीकरण का कार्य, गोमती नदी (पिपराघाट) के ऊपर सेतु का निर्माण, लखनऊ वाराणसी (तेलीबाग) मार्ग के चैड़ीकरण का कार्य आदि परियोजनायें 2012 से लम्बित थी जिसके समाधान हेतु उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में विशेष प्रयास किये गये। श्री वर्मा ने बताया कि 16 मार्च 2018 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जनरल आॅफीसर कमाडिंग परवेश पुरी के साथ हुई बैठक में काफी विचार-विमर्श के बाद भूमि के बदले भूमि अथवा धनराशि उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। श्री वर्मा में कहा कि सहमति के आधार पर आसन-सहारनपुर में सेना को भूमि उपलब्ध करायी जायेगी और यदि सेना असहमत होती है तो उसे धन उपलब्ध करा दिया जायेगा।
अधिशासी अभियन्ता ने बताया रूके कार्य स्थलों पर सेना के अधिकारीयांे, लोक निर्माण विभाग तथा सेतु निगम के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त कार्य प्रारम्भ करने का सैद्धान्तिक निर्णय लिया तथा 17 मार्च 2018 को दूरभाष पर सेना के अधिकारी कर्नल आर0एन0 तिवारी ने कार्य करने की मौखिक अनुमति दे दी। जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 18.03.2018 से कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
प्रदेश के अल्पसंख्यकों को बैंक ऋण सुविधा सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु
प्रदेश के अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में अल्पसंख्यकों को सुगमतापूर्वक बैंक ऋण सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए इन जिलों के लीड बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी 19 मार्च (सोमवार) को एक बैठक आयोजित की जा रही है जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, भारत सरकार, के अध्यक्ष सैयद गयोरूल हसन रिजवी करेंगे।
यह बैठक यहाँ विभूति खंड, गोमती नगर में बड़ोदा हाउस के चैथे तल पर स्थित महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ हॉल में अपराह्न 03रू00 बजे से होगी। इस बैठक में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी एवं प्रमुख सचिव श्रीमती मोनिका एस गर्ग, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री तनवीर हैदर उस्मानी तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी भाग लेंगे। बैठक का आयोजन भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के तहत किया जा रहा है।
Published on:
18 Mar 2018 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
