KYC के नाम पर Fraud. जमाना पैसे का विद अभिषेक गुप्ता, एपिसोड – 38
देशभर में लाखों लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं, लेकिन इनमें एक बात बड़ी कॉमन है, केवाईसी और उसके नाम पर हो रहे फ्रॉड, पिछले साल कोरोना कॉल के चलते लगे लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू के बीच ऐसे ठगी के मामले खूब बढ़े हैं। ये कैसे होते हैं और इससे आप कैसे बचाव कर सकते हैं? जानिए ‘पत्रिका’ के खास कार्यक्रम ‘ज़माना पैसे का विद अभिषेक गुप्ता’ के 37वें एपिसोड (Zamana Paise Ka with Abhishek Gupta - Episode 38) में।