16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास इंटिरियर से बने आलीशान स्कूल में पढ़ेंगे मजदूरों के बच्चों, 12वीं तक फ्री शिक्षा देगी योगी सरकार,

यूपी में योगी सरकार की दोबारा सत्ता वापसी होने पर श्रमिक व मजदूरों के बच्चों को आलीशान स्कूल में पढ़ाए जाने की कवायद पर काम शुरू हो जाएगा। खास बात यह है कि ये स्कूल तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Labourers Children will Study in Luxurious Schools

Labourers Children will Study in Luxurious Schools

उत्तर प्रदेश में मजदूरों के बच्चों को भी आलीशान स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की तर्ज पर उच्च शिक्षा मिलेगी। यूपी में योगी सरकार की दोबारा सत्ता वापसी होने पर श्रमिक व मजदूरों के बच्चों को आलीशान स्कूल में पढ़ाए जाने की कवायद पर काम शुरू हो जाएगा। खास बात यह है कि ये स्कूल तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। ये स्कूल इसी साल अगस्त या सितंबर के महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे। इन स्कूलों में टेबल कुर्सियां होंगी, इंटिरियर भी स्मार्ट लुक देने वाला होगा।

दरअसल, यूपी में 18 अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण हो रहा है। इन स्कूलों के शुरू होने के साथ ही योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में श्रमिक व मजदूर लोगों के बच्चों को आलीशान स्कूल में पढ़ाने का फैसला किया है ताकि इन बच्चों को भी अमीर घर के बच्चों की बदौलत उच्च शिक्षा मिल सके।

स्कूल में क्या होगा खास

स्कूल का निर्माण 12 से 13 एकड़ जमीन में किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी को करीब को करीब 270 करोड़ रुपये दिए हैं। स्कूल का संचालन इस तरह से होगा कि हर मंडल में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी। समिति में जिलाधिकारी सहित अन्य सदस्य नियुक्त किए जाएंगे।

अनाथ बच्चों को अटल आवासीय विद्यालयों में नियुक्ति

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ने का मौका दिया जाएगा। इन स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई होगी। इससे पहले की शिक्षा के लिए उन्हें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। इन बच्चों की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।