जिंदगी की ऐसी कोई राह नहीं है जहां आपको दोस्त ना मिलें। यह दोस्त कोई लड़का या कोई लड़की भी हो सकती है. स्कूल, कॉलेज, कॉलोनी, बस, ट्रेन, मेट्रो हर जगह आपके लिए दोस्त ही दोस्त हैं बस जरूरत है तो इनमें से सही शख्स की पहचान और सही दोस्त का चुनाव करना जो बहुत ज्यादा जरूरी है। दोस्ती के संदर्भ में बहुत कुछ कहा और सुना जाता है, लेकिन कुछ बातें जिन पर अमल कर आप अपनी दोस्ती को जीवनभर सहेज सकते हैं।