28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेडी सिंघम SSP मंजिल सैनी के सामने हथियार चलाते समय कांपते रहे पुलिसकर्मी

एसएसपी मंजिल सैनी ने थानाध्यक्षों और पुलिसकर्मियों को दंगा निरोधक उपकरणों के बारे में जानकारी दी और हथियार चलाने के गुर भी सिखाए।

2 min read
Google source verification

image

Sudhir Kumar

Jun 17, 2016

SSP Manzil saini visit at Police line

SSP Manzil saini visit at Police line

लखनऊ. राजधानी की एसएसपी मंजिल सैनी ने शुक्रवार को पुलिस लाईन में हथियार न चला पाने वाले थानेदारों और पुलिस कर्मियों की जमकर क्लास लगाई और उन्हें हड़काया। मंजिल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट अरक्षियों की समीक्षा करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद थानाध्यक्षों और पुलिसकर्मियों को दंगा निरोधक उपकरणों के बारे में जानकारी दी और हथियार चलाने के गुर भी सिखाए।
SSP Manzil saini visit at Police line
प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षिका ने थानाध्यक्षों और पुलिसकर्मियों को रबर बुलेट, टियर गैस सेल, प्लास्टिक फ्लैट्स, टियर गैस ग्रैनेट का भी फायर कराया गया। फायरिंग के दौरान कई पुलिसकर्मियों के हाथ कपकपाते दिखे तो एसएसपी ने उन्हें जमकर हड़काया। एसएसपी के तेवर देख पुलिसकर्मी मुंह छिपाते नजर अाये।

इस दौरान एसपी ट्रांसगोमती जयप्रकाश, एसपी क्राइम डॉ. संजय कुमार, एसपी उत्तरी विजय ढुल, सहायक पुलिस अधीक्षक लाइंस रोहित सिंह सजवाण, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षणाधीन रईस अख्तर समेंट नए रिक्रूट भी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन प्रतिसर निरीक्षक शिशुपाल सिंह चौहान ने किया।

महिलाओं और बच्चों पर बल प्रयोग न करें
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को समझाते हुए कहा शक्ति का प्रयोग समझाने व चेतावनी न मानने के बाद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा दंगे के दौरान शक्ति का प्रयोग करने से पहले अपने विवेक का पूरा इस्तेमाल किया जाना चाहिए। महिलाओं अऊर बच्चों पर शक्ति का प्रयोग न किया जाए उन्हें केवल समझना ही काफी होगा।

शस्त्रों की सफाई पर रखें विशेष ध्यान

मंजिल ने पुलिसकर्मियों को अगाह किया कि जो हथियार उन्हें दिए गए हैं उनकी सफाई भी बहुत जरूरी है। शस्त्रो की साफ-सफाई नियमित की जानी चाहिए। उन्होंने थाना स्तर पर पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिस लाईन में डॉगस्क्वाड परिसर की सफाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader