लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बढ़ती आबादी और कम पड़ती जमीन को देखते हुए आवास विभाग पेट्रोल पंप व फिलिंग स्टेशन का नक्शा पास करने के लिए मानक बदलने जा रहा है। शहरों में छोटी जमीनों पर भी पेट्रोल पंप खोलने का नक्शा विकास प्राधिकरण पास करेंगे। इसी तरह मल्टीप्लेक्स की अनुमति 24 मीटर से कम चैड़ी सड़क पर नहीं दी जाएगी। अभी धोखाधड़ी कर कम चौड़ी सड़क पर भी इसे खोलने की अनुमति विकास प्राधिकरण दे देते हैं।