30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिथौरागढ़ में पहाड़ दरकने से हुआ लैंडस्लाइड, हाईवे बंद, सीएम ने लिया संज्ञान, देखें वीडियो  

Landslide in Pithoragarh: उत्तराखंड में भयंकर लैंडस्लाइड हुआ है। लैंडस्लाइड के कारण हाईवे बंद हो गया है और पर्यटकों की गाड़ियां रुकी हुई हैं। देखें लैंडस्लाइड की वीडियो। 

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

Dec 21, 2024

Landslide in Pithoragarh

Landslide in Pithoragarh

Landslide in Pithoragarh: पिथौरागढ़ जिले के शनिवार सुबह करीब 9 बजे धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे के चेतुलधार के पास पर भारी भूस्खलन हुआ है। धारचूला-तवाघाट एनएच के चेतुलधार के पास पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया है। इस कारण दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए है। गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी दरकी इस दौरान कोई भी वाहन यह से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था ।

पुष्कर सिंह धामी ने किया ट्वीट 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा कि पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर हुई लैंड स्लाइड से यातायात प्रभावित होने की सूचना मिली है। राहत की खबर है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश दिए हैं।

पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा ? 

पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात कर बताया कि धारचूला के पास भूस्खलन हुआ है. छोटे वाहन आदि पहले ही वहां से हटा दिए गए हैं। जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सड़क जाम कर दी गई है। मलबा हटाने का काम जारी है। संभावना है कि आज शाम तक सड़क दोबारा खुल जाएगी।

Pithoragarh DM ने क्या कहा ?

एसडीएम मंजीत सिंह और पुलिस की टीम मौके में निरीक्षण के लिए पहुंचे। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि धारचूला एसडीएम और बीडीओ के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। बीआरओ सड़क खोलने के काम में जुटा हुआ है। शीघ्र ही सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।