
Cheap rate flat in pradhan mantri awash yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एलडीए जरूरतमंद लोगों को कम कीमत पर फ्लैट की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। बताते चलें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एलडीए ₹650000 की कीमत में फ्लैट तैयार कर रहा है। जिस पर ढाई लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी जिसके बाद ₹400000 में लोगों को यह फ्लैट उपलब्ध होंगे। आने वाले दिनों में एलडीए नए प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन निकालने जा रहा है। जिसमें आवेदन कर आप राजधानी लखनऊ में मात्र चार लाख की कीमत में अपना आशियाना तैयार कर सकते हैं या फ्लैट आधारभूत सुविधा युक्त होंगे।
बनाए गए 2256 फ्लैट
बीते दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजधानी लखनऊ में 2256 फ्लैट बनाने का फैसला लिया गया था। एलडीए की शारदा नगर योजना के तहत यह फ्लैट बन के तैयार हैं। जिन लोगों को फ्लैट आवंटित किए गए हैं व रजिस्ट्री के लिए तैयारी करना शुरू कर दें। योजना में 2256 फ्लैट तैयार हो चुके हैं और प्राधिकरण जल्दी आबंटियों के पास रजिस्ट्री कराने का संदेश भेजेगा। रजिस्ट्री के बाद कब्जा देने की कार्यवाही भी तुरंत शुरू की जाएगी।
एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन आबंटियों को शारदा नगर योजना में प्रधानमंत्री आवास का आवंटन हुआ है उनकी रजिस्ट्री की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। रजिस्ट्री के बाद कब्जा लेकर आबंटी परिवार के साथ यहां रह सकते हैं उन्हें सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी।
एलडीए के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने बताया कि 4512 प्रधानमंत्री आवास में से 2256 आवास कब्जा देने की स्थिति में आ गए हैं। जिस आबंटी की रजिस्ट्री हो जाएगी उसे 7 से 10 दिन के अंदर आवास का कब्जा दे दिया जाएगा। इस अवधि में फ्लैट में कोई फर्निशिंग बाकी है तो उसे पूरा करा लिया जाएगा।
Updated on:
05 Feb 2022 03:23 pm
Published on:
05 Feb 2022 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
