scriptLDA conduct lottery soon for shops halls and store janakipuram aliganj gomti nagar in Lucknow | Lucknow News: लखनऊ में व्यापार करने वालों के लिए बड़ी खबर, LDA करेगा दुकानों की नीलामी, जानें रजिस्ट्रेशन की तारीख | Patrika News

Lucknow News: लखनऊ में व्यापार करने वालों के लिए बड़ी खबर, LDA करेगा दुकानों की नीलामी, जानें रजिस्ट्रेशन की तारीख

locationलखनऊPublished: Aug 31, 2023 05:42:35 pm

Submitted by:

Vishnu Bajpai

Lucknow News: लखनऊ में अपनी दुकान लेकर व्यापार करने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खबर है। LDA यानी लखनऊ विकास प्राधिकरण विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 600 दुकानें नीलाम करेगा। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।

LDA conduct lottery soon for shops halls and store janakipuram aliganj gomti nagar in Lucknow
लखनऊ में विकास प्राधिकरण जल्द करेगा दुकानों की नीलामी।
Lucknow News: लखनऊ में अपनी दुकान लेकर व्यापार करने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खबर है। LDA यानी लखनऊ विकास प्राधिकरण विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 600 दुकानें नीलाम करेगा। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। दरअसल, प्राधिकरण की विभिन्‍न योजनाओं के अंतर्गत करीब 600 दुकानें, स्‍टोर एवं हॉल खाली रह गए हैं। इन्‍हें प्राधिकरण ई-नीलामी के जरिए बेचने जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के बाद ही इच्‍छुक लोग ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.