
लखनऊ विकास प्राधिकरण यह फ्लैट न्यूनतम 4.12 लाख से शुरू होकर एक करोड़ 58 लाख तक के हैं
पत्रिका ब्रेकिंग
लखनऊ. वे लोग जो यूपी की राजधानी लखनऊ में अपने आवास का सपना संजोए हैं उनके लिए खुशखबर लेकर आया है लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी एलडीए। लखनऊ डेवलपमेंट अथारिटी उप्र सरकार का एक उपक्रम है यह राजधानी लखनऊ कीविभिन्न कालोनियों में कई आवासीय परियोजनाएं चला रहा है। एलडीए ने लखनऊ शहर में 4332 से अधिक फ्लैटों के आवंटन के लिए आवेदन मांगे हैं। यह सभी फ्लैट पूरी तरह से तैयार हैं। इन फ्लैटों को पहले आओ पहले पाओ नीति के तहत 31 मार्च 2020 तक आवंटित कर दिया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण यह फ्लैट न्यूनतम 4.12 लाख से शुरू होकर एक करोड़ 58 लाख तक के हैं। इनमें ईडब्ल्यूएस से लेकर लक्जरी 4 बीएचके तक के फ्लैट शामिल हैं।
कहां खाली हैं फ्लैट्स
जिन कालोनियों में फ्लैट खाली हैं उनमें रश्मिलोक, शारदानगर योजना, आद्रा अपार्टमेंट, राधा खंड, शारदानगर योजना, दीपशिखा अपार्टमेंट, कानपुर रोड योजना,मघा कानपुर रोड, भरणी, कानपुर रोड, अश्लेषा कानपुर रोड, श्रवण अपार्टमेंट कानपुर रोड योजना, रतनलोक, शारदानगर योजना, अनूभूति अपार्टमेंट, अलीगंज, सृजन अपार्टमेंट अलीगंज, समाजवादी लोहिया इन्क्लेव देवपुर पारा,फाल्गुनी अपार्टमेंट और मृगशिरा ब्लॉक मानसरोवर कानपुर रोड योजना, सोपान इन्क्लेव फेस प्रथम और द्वितीय, सीतापुर रोड, पंचशील आश्रय-3 सेक्टर तीन जानकीपुरम योजना, जनेश्वर इन्क्लेव जानकीपुरम, सृष्टि अपार्टमेंट जानकीपुरम योजना, स्मृति अपार्टमेंट, जानकीपुरम योजना, सरगम अपार्टमेंट जानकीपुरम सेक्टर जे, सरयू अपार्टमेंट गोमतीनगर विस्तार योजना और ऐशबाग हाइट्स।
कैसे करें आवेदन
एलडीए के फ्लैट्स के आवंटन के लिए आंवटन संबंधी विवरण के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की बेवसाइट एलडीए ऑनलाइन डॉट इन (ldaonline.in) पर जाकर अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 है।
Published on:
23 Jan 2020 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
