14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सस्ता घर लेना है तो यहां करें अप्लाई, एलडीए ने 2 से 6 लाख तक घटाये फ्लैट्स के दाम

अगर आप नवाबों की नगरी में अपना आशियाना बनाने का ख्वाब संजोये हैं तो अब ये पूरा होने को है...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jul 21, 2018

LDA flats price will be reduced

सस्ता घर लेना है तो यहां करें अप्लाई, एलडीए ने 2 से 6 लाख तक घटाये फ्लैट्स के दाम

लखनऊ. अगर आप नवाबों की नगरी में अपना आशियाना बनाने का ख्वाब संजोये हैं तो अब ये पूरा होने को है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) जल्द ही कम दामों में फ्लैट्स की बिक्री करने जा रहा है। जल्द ही इसके लिये बुकिंग शुरू होने वाली है। दरअसल पुरानी योजनाओं के तहत बनीं बहुमंजिला इमारतों में अभी हजारों की संख्या में फ्लैट्स खाली हैं। इनमें ग्राहक इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे में एलडीए इन आधा दर्जन योजनाओं के करीब 3100 फ्लैट्स के दाम दो लाख से छह लाख तक कम करने जा रहा है। अधिक जानकारी के लिये लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट ldaonline.in देखें।

वीसी प्रभु एन सिंह का कहना है कि एलडीए के फ्लैटों को खरीदार नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये फ्लैट्स की औसत कीमत कम की जाये। इसी पर मंथन के लिये एक समिति बनाई गई थी, जिसने कास्ट कटिंग का सुझाव दिया। इस सुझाव के तहत एलडीए को नुकसान भी नहीं होगा और ग्राहकों को फायदा भी मिलेगा। फ्लैट की कीमत एकमुश्त जमा करने पर भी एलडीए बड़ी छूट देगा।

इन योजनाओं में खाली हैं फ्लैट
गोमतीनगर विस्तार योजना, जानकीपुरम विस्तार योजना, कानपुर रोड योजना, मानसरोवर रोड योजना, गोमतीनगर योजना और समाजवादी लोहिया आवास योजना देवपुर पारा की बहुमंजिला इमारतों में अभी कई फ्लैट्स खाली हैं। एलडीए वीसी ने बताया कि समाजवादी आवास योजना के तहत देवपुर पारा में बनाये गये प्लैटों की कीमतें भी कम की जाएंगी। एलडीए वीसी ने बताया कि इन फ्लैट्स को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आच्छादित किया जाएगा। इस योजना के अभी करीब 1200 फ्लैट्स खाली पड़े हैं। जबकि एलडीए ने दो टॉवरों का निर्माण पहले ही खत्म कर रखा है।

ग्राहकों को ये भी सुविधाएं कम दामों में
अपार्टमेंट्स में फ्लैट्स खरीदने वाले ग्राहकों को एलडीए काफी सहूलियतें देने जा रहा है। प्राधिकरण एक ओर पार्किंग की कीमतें कम करने जा रहा है, वहीं गैस, बिजली व टेलीफोन कनेक्शन का चार्ज भी घटाने की तैयारी में है। एलडीए में अभी तक कवर्ड पार्किंग के लिये दो लाख रुपये देने होते थे, अब पौने दो लाख रुपये चुकाने होंगे। कवर्ड पार्किंग पर लेने पर 25 से 50 हजार रुपये का फायदा हो सकता है।

यहां भी 50 हजार का सीधा फायदा
लखनऊ विकास प्राधिकरण अभी तक टेलीफोन, बिजली, इंटरनेट, पीएनजी जैस करीब डेढ़ दर्जन शुल्क के बदले करीब 75000 रुपये तक ग्राहकों से लेता था, अब इसके लिये एकमुश्त 25000 रुपये ही जमा करने होंगे। मतलब सीधे तौर पर 50 हजार रुपये का फायदा। इसके अलावा प्राधिकरण कई गैर जरूरी शुल्क जैसे टेलीफोन, इंटरनेट को भी खत्म करेगा।