
LDA
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण फ्लैटों की बिक्री पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत शुरू करने जा रहा है। आगामी दो नवंबर इस स्कीम की शुरुआत होगी जो मार्च २०१८ तक जारी रहेगी। यह सुविधा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों होगी। 10 फीसद रकम देकर लोग पंजीकरण करवा सकेंगे। इसके बाद शेष राशि उन्हें दो साल में आठ आसान किश्तों में देनी होगी।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के पास कई आवासीय योजनाओं में 1400 के लगभग फ्लैट खाली पड़े हुए हैं। इसके लिए बीते दिनों ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए थे जिसमें 68 फ्लैटों की बुकिंग हुई थी। यह बुकिंग अपेक्षाओं के अनुरूप न थी जिसकी वजह ऑनलाइन आवेदन के प्रति लोगों की कम रुचि को माना गया था। इसके चलते अब पहले आओ पहले पाओ स्कीम की शुरुआत की जा रही है। खासबात यह कि इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। वहीं, प्राधिकरण परिसर में काउंटर लगाकर भी लोगों को सुविधा दी जाएगी। बताया गया कि दो नवंबर से यह स्कीम शुरू हो जाएगी। इसके बाद यह मार्च २०१८ तक चलेगी। वहीं, लोग फ्लैट का १० प्रतिशत मूल्य जमा करके पंजीकरण करवा सकेंगे। बाद में उन्हें शेष राशि दो साल में आठ किश्तों में देनी होगी। फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोग एलडीए की वेबसाइट एलडीएऑनलाइनडाटइन पर जाकर भी विवरण प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वह एलडीए में ओएसडी राजेश शुक्ला के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं। सभी निर्माणाधीन अपार्टमेंट में खाली १४०० लैट वन बीएचके से लेकर थ्री बीएचके तक उपलब्ध हैं। फ्लैट की कीमत अलग अलग योजनाओं में 12 लाख से लेकर 80 लाख रुपये के बीच है।
यहां हैं फ्लैट
- मृगशिरा, मानसरोवर योजना सेक्टर पी सनराइज अपार्टमेंट - ५८
- श्रवण अपार्टमेंट कानपुर रोड योजना सेक्टर ई टाइप ए - ११५
- जानकीपुरम विस्तार सेक्टर तीन अर्फोडेबल भवन जी प्लस थ्री - १७६
- जनेश्वर इंक्लेव जानकीपुरम योजना में टू बीएचके टाइप वन - १०८, वन बीएचके १२, टू बीएचके टाइप टू १३६, टू बीएचके स्टडी सर्वेट १९, टू बीएचके टैरेस ४, थ्री बीएचके ९९, थ्री बीएचके सर्वेट १२५, थ्री बीएचके टैरेस ३, थ्री बीएचके स्टडी सर्वेट ७
- आद्रा अपार्टमेंट शारदानगर योजना राधा खंड में टू बीएचके स्टडी टाइप ए २, थ्री बीएचके टाइप बी ६, टू बीएचके सर्वेट टाइप सी ३७
- सरगम अपार्टमेंट जानकीपुरम सेक्टर जे विस्तार- थ्री बीएचके १८०, फोर बीएचके १०४
- सनराइज अपार्टमेंट कानपुर रोड योजना मानसरोवर सेक्टर पी- वन बीएचके टाइप टू १, टू बीएचके ६, टू बीएचके स्टडी ४, थ्री बीएचके १
- फाल्गुनी अपार्टमेंट कानपुर रोड योजना सेक्टर पी - टू बीएचके १२
- पूर्वा अपार्टमेंट कानपुर रोड योजना सेक्टर एच- वन बीएचके १२
हालांकि बुक हो चुके लैटों को कम नहीं किया गया है।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, एलडीए डीएम कटिहार ने बताया कि दो नवंबर से लैटों की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत शुरू की जाएगी। इसके बाद कोई भी व्यक्ति आकर बुकिंग करा सकता है। 10 प्रतिशत मूल्य से पंजीकरण हो जाएगा।
Published on:
30 Oct 2017 07:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
