13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शारदानगर विस्तार में एलडीए बनाएगा 2048 प्रधानमंत्री आवास

इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए गवर्नमेंट के पास भेज दिया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dikshant Sharma

May 05, 2018

LDA

LDA News

लखनऊ. एलडीए की ओर से पीएम आवास बनाने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा दिए गए हैं। एलडीए की ओर से दूसरे चरण में करीब 2048 आवासों का निर्माण कराने संबंधी प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए गवर्नमेंट के पास भेज दिया गया है। गवर्नमेंट से मंजूरी मिलते ही आवासों का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें -बिजली चोरों के हौंसले बुलंद, चेकिंग दस्ते को महिलाओं ने पीटा तो किसी को छत से धकेला

इनकी मिल चुकी मंजूरी
एलडीए की ओर से पहले चरण में करीब 2112 आवासों का निर्माण कराया जाना है । इस बाबत भी प्रस्ताव तैयार कराकर गवर्नमेंट के पास भेजा गया था । जानकारी के अनुसार, गवर्नमेंट की ओर से इन आवासों के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी गई है । जिसके बाद ही एलडीए की ओर से 2048 आवासों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कराया गया है । बता दें कि एलडीए को करीब 12 हजार पीएम आवास बनाने का लक्ष्य दिया गया है ।

ये भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी का आदेश - 10 मई तक विद्युत लाइनें ठीक करा दी जाएं

यहां होगा आवास
जानकारी के अनुसार, गवर्नमेंट से मंजूरी मिलने के बाद एलडीए की ओर से 2048 आवासों का निर्माण शारदा नगर विस्तार योजना (बिजनौर) में कराया जाएगा। इस प्वाइंट को ध्यान में रखते हुए ही एलडीए की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है । बता दें कि पहले चरण में एलडीए की ओर से बालागंज और बिजनौर रोड में आवासों का निर्माण कराया जाना है ।

वीसी ने ट्वीट किया
एलडीए वीसी पीएन सिंह ने खुद ट्वीट कर पीएम आवास योजना के बारे में जानकारी दी । उन्होंने ट्वीट किया है कि 2048 आवासों का प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए गवर्नमेंट के पास भेज दिया गया है । हाल में ही 2112 आवासों को मंजूरी मिल चुकी है ।