Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SP नेता ने दी कंगना रनौत को पढ़ने की सलाह, कहा गांधी के बारे में पढ़ना चाहिए

SP नेता सुनील सिंह साजन ने मंडी सांसद कंगना रनौत को खास सलाह दी है। कहा है कि वो बापू के बारे में पढ़ें। सारा मामला रनौत के एक ट्वीट से जुड़ा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

Oct 03, 2024

SP Leader Sunil Singh Sajan on Kangna ranaut

SP Leader Sunil Singh Sajan on Kangna ranaut

SP नेता सुनील सिंह साजन ने कहा, कंगना रनौत को पढ़ने की जरूरत है। उन्हें देश के साथ गांधी के बारे में पढ़ना चाहिए। देश के लोगों ने उन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि दी है। गांधी जी भी देश के लाल हैं। भारत की आजादी के लिए उन्होंने पूरा जीवन लगाया है। कंगना रनौत उस विचारधारा से आती हैं जहां उन्हें किसान आतंकवादी, खालिस्तानी नजर आते हैं, बलात्कारी इन्हें साधु-संत नजर आते हैं।

SP नेता ने किए सवाल

इसके साथ ही साजन ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए। सोनभद्र में आदिवासी युवक के साथ हुई घटना पर सपा नेता ने कहा, उत्तर प्रदेश में यह पहली घटना नहीं है, जहां दलितों, पिछड़ों के साथ अन्याय हो रहा हो। भाजपा को पिछड़े, दलितों के साथ अन्याय करने में आनंद मिलता है। इनकी सरकार कहती है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था है, यहां रामराज्य है। लेकिन, सोनभद्र में जो आदिवासी युवक के साथ हुआ है, कहां है कानून व्यवस्था, यह रामराज्य नहीं जंगलराज है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या गैंगरेप आरोपी सपा नेता निकला 420, बैंक ने किया ने किया एफआईआर

कांग्रेस प्रवक्ता ने किया ट्वीट

साजन से पहले कंगना रनौत के ट्वीट पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी खरी खोटी सुनाई थी। उन्होंने लिखा, भाजपा सांसद कंगना रनौत ने महात्मा गांधी की जयंती के दिन यह भद्दा तंज कसा है। बापू और शास्त्री जी के बीच में भेदभाव गोडसे उपासक ही करते हैं। उन्होंने आगे लिखा, क्या नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी की नई गोडसे भक्त को दिल से माफ़ करेंगे।

कंगना के इंस्टाग्राम स्टोरी पर मचा बवाल

दरअसल, कंगना ने 2 अक्टूबर को एक पोस्ट में लिखा, देश के पिता नहीं देश के लाल होते हैं। धन्य हैं भारत माता के ये लाल। कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की फोटो भी साथ में शेयर की थी।