लखनऊ , भारतीय जनता पार्टी के नेता सदन सुरेश खन्ना ने कहा की विपक्ष ने वादा किया था और वो सदन में रिकॉर्डिंग में भी मौजूद है पर कोई नही आया साथ ही कांग्रेस विधायिका अदिति सिंह के पार्टी के आने पर उन्होंने कहा वो गांधी जी को मानती है उनके आने का कोई मकसद नही साथ ही कहा अगर कोई पार्टी में आना चाहता है तो स्वागत है।और कई नेताओ ने अदिति सिंह का स्वागत किया।