
Online
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जल्द ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवानेे की प्रक्रिया बेहद आसान होने वाली है। सब कुछ योजना बद्ध चला तो नए साल से यूपी मेें लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ के चक्कर काटने से मुक्ति मिल जाएगी। नई व्यवस्था के तहत लोग घर बैठे ही लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेेंगे। बताया जा रहा है कि बाराबंकी में ट्रायल पूरा होने पर राजधानी लखनऊ समेत सभी जिलों में लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। कहा जा रहा है कि फिलहाल इस व्यवस्था में कुछ खामियां मिली हैं, विभाग इन्हें दूर करने की कवायद में जुटा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नए साल से यूपी सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना लागू हो जाएगी। इसके बाद लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा और घर बैठे ही ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे।
बता दें कि मौजूदा व्यवस्था के तहित ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस का आवेदन और शुल्क जमा करने की व्यवस्था है। जबकि नई व्यवस्था में लर्निग लाइसेंस की परीक्षा देने के लिए आरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लर्निंग लाइसेंस आवेदनकर्ता ऑनलाइन आवेदन और शुल्क के साथ ऑनलाइन ही परीक्षा भी दे सकेंगे। ऑनलाइन आवेदक लिंक पर क्लिक करते हुए पूरा ब्योरा प्राप्त कर सकेंगे। आवेदक को दस्तावेज की जांच करवाने के लिए भी आरटीओ नहीं जाना पड़ेगा। इस पूरी प्रक्रिया को करने के बाद विभाग की ओर से घर पर ही लाइसेंस पहुंच जाएगा।
16 में से 9 सवालों के देने होंगे सही जवाब
बताया जा रहा है कि नई व्यवस्था के तहत लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके लिए आवेदनकर्ता को विभाग की ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के दौरान आवेदनकर्ता को स्क्रीन पर ट्यूटोरियल दिया जाएगा। इस दौरान उसके सामने कुछ 16 सवाल आएंगे, जिनमें से कम से कम 9 सवालों के सही जवाब देकर परीक्षा पास की जा सकती है। इसके बाद आवेदनकर्ता के घर सीधे विभाग से लाइसेंस भेज दिया जाएगा।
पोर्टल को किया जा रहा अपडेट
राज्य के परिवहन आयुक्त धीरज साहू नेे बताया कि फिलहाल विभाग के पोर्टल पर कुछ खामियां हैं, जिन्हें जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। संभावित खामियों पर नजर रखते हुए दूर किया जा रहा है। पोर्टल अपडेट होने के बाद एक बार अंतिम जांच की जाएगी। इसके बाद लखनऊ के साथ सभी जिलों में नई व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
दलालों से मिलेगी मुक्ति
उल्लेखनीय है कि यूपी के हर जिले मेें आरटीओ पर दलाल का पूरा नेटवर्क रहता है, जो लोगों से मोटी रकम वसूलकर लाइसेंस बनवा देते हैं। कई बार इस मामले में विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता का भी खुलासा हो चुका हैै। दलालों के इस नेटवर्क को तोड़ने में हर कार्रवाई बेदम साबित हो रही थी। हालांकि ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद पूरी तरह दलालों से मुक्ति मिलने की उम्मीद है।
महिलाओं के मन की बात
उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में... कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय : इस लिंक पर - https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6
Published on:
17 Dec 2021 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
