18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, राज्यपाल की सहमति के बाद तय हुई तारीख 

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की सहमति के बाद विधानसभा सचिवालय ने आज यानी पांच दिसंबर को विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा कर दी गई है। इस सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस और जोर आजमाइश देखने को मिल सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Dec 05, 2024

UP Assembly Winter Session Updates

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा हो गई है जो कि 16 दिसंबर से शुरू होगा। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की सहमति के बाद विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। 

उपचुनाव और संभल हिंसा पर हो सकती है जोरदार बहस

इस बार का सत्र कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित रहेगा। हाल ही में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे और संभल हिंसा जैसे मुद्दे चर्चा के मुख्य विषय हो सकते हैं। एक तरफ विपक्ष पहले से ही सरकार पर आक्रामक है और इन मुद्दों को लेकर सत्र में जोरदार हंगामा होने की संभावना है तो वहीं सरकार भी विपक्ष को जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर रही है।

इस शीतकालीन सत्र में प्रदेश की राजनीति में गर्मागर्मी बनी रहेगी। जनता के मुद्दों और सरकार की नीतियों पर विपक्ष का रुख क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा। सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की पूरी संभावना है।