10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कड़ी मशक्कत के बाद भी पकड़ में नहीं आया तेंदुआ, तीन पुलिसकर्मी घायल

राजधानी लखनऊ के घनी आबादी वाले इलाके पहाड़पुर और कल्याणपुर में शनिवार को तेंदुए के घुसने से दहशत मच गई। सूचना पर पहुंचा वन विभाग की टीम में से एक सदस्य समेत तीन पुलिसकर्मियों को तेंदुए ने घायल कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Leopard Spotted in Phadpur and Kalyanpur Area Three Policemen Injured

Leopard Spotted in Phadpur and Kalyanpur Area Three Policemen Injured

लखनऊ. Leopard in Lucknow. राजधानी लखनऊ के घनी आबादी वाले इलाके पहाड़पुर और कल्याणपुर में शनिवार को तेंदुए के घुसने से दहशत मच गई। सूचना पर पहुंचा वन विभाग की टीम में से एक सदस्य समेत तीन पुलिसकर्मियों को तेंदुए ने घायल कर दिया। सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की कुछ तस्वीरें कैद हुई हैं। उधर, वन विभाग की टीम तेंदुए की पकड़ के लिए गश्त कर रही है। तेंदुए के न पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों में दहशत है। सभी को घर से ज्यादा बाहर न निकलने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें: Yogi Adityanath आवास से कुछ ही दूरी पर.. लखनऊ के घर में घुसा तेंदुआ, फिर मोहल्ले वालों पर किया हमला

तीन घंटे बाद भाग निकला तेंदुआ

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र की घनी आबादी पहाड़पुर और कल्याणपुर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए को देखा गया। कभी गलियों में तो कभी किसी के घर की छत पर बैठा देखा गया। लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च अभियान तेज कर दिया है। वहीं, लोगों से घर में रहने की अपील की गई है। हालांकि, इससे पहले तेंदुए को पकड़ा गया। वन विभाग टीम को जानकारी मिली थी कि मोहल्ले के खाली प्लॉट में तेंदुआ है। विभाग ने आसपास के घरों को खाली कराया और शाम को जाल बिछाकर उसे पकड़ने की कोशिश की। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला। पुलिस और विभाग की टीम इलाके में गश्त कर रही है।