scriptबेटी की शादी होगी धूमधाम से, इस स्कीम में जमा करें 121 रुपए प्रतिदिन, मिलेंगे 27 लाख रुपए | LIC Kanyadan Policy big benefit full details registration | Patrika News
लखनऊ

बेटी की शादी होगी धूमधाम से, इस स्कीम में जमा करें 121 रुपए प्रतिदिन, मिलेंगे 27 लाख रुपए

एलआइसी (LIC) गरीब परिवारों के लिए एक योजना लाई है जिसका नाम है कन्यादान योजना (LIC Kanyadan Policy)। इसमें 121 रुपए प्रतिदिन जमा करने पर व्यक्ति को 25 साल बाद अपनी बेटी के लिए 27 लाख रुपए मिल सकेंगे।

लखनऊAug 04, 2021 / 06:55 pm

Abhishek Gupta

Kanyadan Yojna

Kanyadan Yojna

लखनऊ. LIC Kanyadan Yojna. हर पिता की तमन्ना होती है उनकी बेटी की शादी धूमधाम से हो, उसमें धन की कमी न आए। जीवन भर इसके लिए वे कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन बावजूद उसके मनचाही रकम इकट्ठा नहीं हो पाती। एलआइसी (LIC) इसी को ध्यान में रखकर गरीब परिवारों के लिए एक योजना लाई है जिसका नाम है कन्यादान योजना (LIC Kanyadan Policy)। इसमें 121 रुपए प्रतिदिन जमा करने पर पिता को 25 साल बाद अपनी बेटी के लिए 27 लाख रुपए मिल सकेंगे। इस योजना का नाम है एलआइसी कन्यादान योजना है। यह पॉलिसी खासतौर पर बेटियों की शादी व उनकी पढ़ाई को ध्यान में रखकर लाई गई है। बेटी के जन्म के बाद ही ही यदि इस पॉलिसी को ले लिया जाए, तो फायदा होना गारंटीड है।
ये भी पढ़ें- जीवन प्रमाण पत्र के लिए अब पेंशनर्स को नहीं करनी होगी भागदौड़, घर बैठे 70 रुपए में ऐसे बनवाएं सर्टिफिकेट

क्या है गणित-
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी में पिता को प्रतिदिन 121 रुपए जमा करने होंगे। यह सालाना 44165 रुपए बनता है। यह प्रीमियम अमाउंट पिता को 22 वर्षों तक जमा करना होगा। 25 वर्षों बाद ग्राहक को अपनी बेटी के लिए 27 लाख रुपए मिल जाएंगे। यदि पिता चाहे, तो इसे कम समय सीमा के लिए भी खरीद सकते हैं। वह 13 साल के लिए भी पॉलिसी को ले सकते हैं। पॉलिसी की मिनिमम मैच्योरिटी पीरियड 13 साल है।
ये भी पढ़ें- Post Office Scheme: जमा करें सिर्फ 50 हजार रुपए और पाएं 3300 रुपए की पेंशन, मैच्योरिटी पर मूलधन भी होगा वापस

यह नियम व दस्तावेज हैं जरूरी-

सबसे जरूरी बात कि इस स्कीम में निवेश के लिए ग्राहक की न्यूनतम उम्र 30 साल व बेटी की उम्र कम से कम एक वर्ष होनी चाहिए। दस्तावेजों में ग्राहक का आधार कार्ड, पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाणपत्र आदि जरूरी है। अच्छी बात यह भी है कि 80सी के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स की छूट भी मिलती है।
कुछ और मुख्य बातें-

– स्कीम के तहत यदि किसी दुर्घटना में ग्राहक/पिता की मौत हो जाए तो उसेे 10 लाख रुपये का भुगतान मिलेगा।

– ग्राहक/पिता की मृत्यु होने पर प्रीमियम अदा करने से छूट मिलती है।
– मेच्योरिटी तक हर साल 50000 रुपये का पेमेंट होता है।

– मेच्योरिटी के समय पूरा होने पर पूरा अमाउंट मिलता है।

Hindi News / Lucknow / बेटी की शादी होगी धूमधाम से, इस स्कीम में जमा करें 121 रुपए प्रतिदिन, मिलेंगे 27 लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो