
Lucknow Ambedkar Park Update
Lucknow Ambedkar Park: लखनऊ में 24 घंटे ज्यादा चुके है, लगातार बारिश ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ है। रात से ही आकाशीय बिजली गरज के साथ चमक रही थी, जिसकी चेतावनी मौसम विभाग ने पहले ही दे दी थी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान से मंगवाए थे हाथी
आज शहर में कई जगहों पर आकाशीय बिजली के गिरने की खबर मिली, जिसमें से कुछ गलत निकले, लेकिन लखनऊ का अंबेडकर पार्क जहा पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने शासन काल में 60 हाथियों को इस पार्क बैठाया था ताकि जब भी कोई नवाबों के शहर आए और इस पार्क को देखे तो एक बार बसपा का शासन जरूर ध्यान आए। राजस्थान से आए इन हाथियों और पार्क की देखरेख के लिए कई कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई थी। शासन गया पार्क भी खंडहर होने लगे। जिसको कभी भी आप देख सकते है।
हाथी पर गिरी आकाशीय बिजली
आकाशीय बिजली गिरने से हाथी हुआ क्षतिग्रस्त। पार्क में लगे 60 हाथियों में 52 नंबर हाथी पर गिरी बिजली। 60 लाख की लागत से लगे हाथी में आई दरारें, कई हुए क्षतिग्रस्त। गोमती नगर स्थित अंबेडकर पार्क में लगे है हाथी, जहां पर गिरी आकाशीय बिजली।
इन जिलों में चेतावनी जारी
इटावा, औरैया, कन्नौज, गोंडा, अयोध्या और बस्ती में मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। वही लगभग 35 जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्य बरसात के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।
Published on:
11 Sept 2023 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
