26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow Ambedkar Park: लखनऊ के अंबेडकर पार्क में लगे हाथी पर गिरी बिजली, टूटा दाँत

Ambedkar Park Elephant Gomti Nagar: बसपा सुप्रीमो मायावती के खूबसूरत हाथी पर गिरी आकाशीय बिजली, लगभग 60 की लगी थी लागत, हाथी के सूंड और दांत हुए क्षतिग्रस्त।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Sep 11, 2023

 Lucknow Ambedkar Park Update

Lucknow Ambedkar Park Update

Lucknow Ambedkar Park: लखनऊ में 24 घंटे ज्यादा चुके है, लगातार बारिश ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ है। रात से ही आकाशीय बिजली गरज के साथ चमक रही थी, जिसकी चेतावनी मौसम विभाग ने पहले ही दे दी थी।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान से मंगवाए थे हाथी

आज शहर में कई जगहों पर आकाशीय बिजली के गिरने की खबर मिली, जिसमें से कुछ गलत निकले, लेकिन लखनऊ का अंबेडकर पार्क जहा पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने शासन काल में 60 हाथियों को इस पार्क बैठाया था ताकि जब भी कोई नवाबों के शहर आए और इस पार्क को देखे तो एक बार बसपा का शासन जरूर ध्यान आए। राजस्थान से आए इन हाथियों और पार्क की देखरेख के लिए कई कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई थी। शासन गया पार्क भी खंडहर होने लगे। जिसको कभी भी आप देख सकते है।

हाथी पर गिरी आकाशीय बिजली

आकाशीय बिजली गिरने से हाथी हुआ क्षतिग्रस्त। पार्क में लगे 60 हाथियों में 52 नंबर हाथी पर गिरी बिजली। 60 लाख की लागत से लगे हाथी में आई दरारें, कई हुए क्षतिग्रस्त। गोमती नगर स्थित अंबेडकर पार्क में लगे है हाथी, जहां पर गिरी आकाशीय बिजली।


इन जिलों में चेतावनी जारी

इटावा, औरैया, कन्नौज, गोंडा, अयोध्या और बस्ती में मध्यम से भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। वही लगभग 35 जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्य बरसात के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।