
यूपी में अब 14 घंटे तक शराब की दुकानें खुली रह सकती हैं।
यूपी में शराब के शौकीनों के लिए राहत की खबर है। आबकारी विभाग शराब की दुकानों के खुलने का समय बदलने की तैयारी में है। नए वित्तीय वर्ष में शराब की दुकानों 14 घंटे यानी यानी सुबह नौ से रात 11 बजे तक खुली रह सकती है। पहले दुकानें 12 घंटे खुलती थी लेकिन प्रदेश में जल्द ही नई आबकारी नीति लागू होनी वाली है। 2024 लोकसभा चुनावी साल होने के कारण इस बार फिर नवीनीकरण की व्यवस्था होने की बात कही जा रही है।
दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते में जारी हो सकती है नई नीति
अगले वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी नीति जल्द ही जारी की जाएगी। खबरों के मुताबिक आबकारी नीति लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। माना जा रहा है कि इसी महीने के आखिरी हफ्ते में ये सभी जिलों को भेज दिया जाएगा। इस बार आबकारी नीति की बैठकों में सबसे ज्यादा चर्चा समय को लेकर हुई।
इन जिलों से आया सुझाव
पांच साल पहले शराब की दुकानें सुबह 9 से रात 11 बजे तक खुलती थीं। बाद में दुकानों के समय में बदलाव कर सुबह 11 से रात 10 बजे तक कर दिया गया। इसके बाद एक बार फिर अनुज्ञापियों की मांग पर 12 घंटे तक खोलने का नियम बनाया गया, जोकि 5 सालों से यह व्यवस्था चली आ रही है। इस बार जब आबकारी नीति तैयार करने के लिए जो बैठकें हुईं, उसमें एक बार फिर सुबह नौ से रात 11 बजे तक दुकान खोलने की मांग रखी गई है। इसमें गाजियाबाद, मेरठ, आगरा, कानपुर और प्रयागराज जैसे जिलों से सुझाव आया।
अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि फरवरी और मार्च में अधिसूचना जारी हो सकती है। ऐसे में एक अप्रैल से लागू होने वाली नई आबकारी नीति के लिए एक बार फिर दुकानों का नवीनीकरण किया जाएगा।
Published on:
17 Dec 2023 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
